A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया क्यों केएल राहुल पर मेहरबान? 2022 में संजू सैमसन उनसे आगे, गेंदबाजों ने भी उपकप्तान को पछाड़ा

टीम इंडिया क्यों केएल राहुल पर मेहरबान? 2022 में संजू सैमसन उनसे आगे, गेंदबाजों ने भी उपकप्तान को पछाड़ा

केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने भले ही बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया हो लेकिन उनके खुद के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

केएल राहुल- India TV Hindi Image Source : PTI केएल राहुल

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर साल 2022 का अपना सफर समाप्त किया। इस पूरे साल टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही। चाहें व्हाइट बॉल हो या रेड बॉल हर जगह उनका प्रदर्शन लचर ही रहा है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो तीनों फॉर्मेट में एक जगह भी वह टॉप-5 में शामिल नहीं हैं। यहां तक टेस्ट क्रिकेट में इस साल रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के भी उनसे ज्यादा रन हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन ने भी साल 2022 में उपकप्तान राहुल को पीछे छोड़ रखा है।

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप रहे। वह चार मैचों की चार पारियों में सिर्फ 57 रन ही बना सके। इस पूरे साल उनके नंबर्स तीनों फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दो मैचों में पहला ओवर मेडन खेलने के बाद भी उनकी गहरी आलोचना हुई थी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद राहुल ने इसको लेकर कहा कि, एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट के बीच सामंजस्य बैठाने में दिक्कत आती है। तो ऐसे में तो उन्हें श्रेयस अय्यर से सीख लेनी चाहिए जो इस साल तीनों फॉर्मेट में ही कमाल का प्रदर्शन करते नजर आए।

Image Source : AP Photosकेएल राहुल, टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

साल 2022 में केएल राहुल का प्रदर्शन कैसा रहा?

टेस्ट

  • पारी- 8
  • रन- 137 
  • औसत- 17.12
  • शतक- 0
  • अर्धशतक- 1

T20I

  • पारी- 16
  • रन- 434 
  • औसत- 28.93
  • स्ट्राइक रेट- 126.53
  • शतक- 0
  • अर्धशतक- 6

वनडे

  • पारी- 9
  • रन- 251
  • औसत- 27.88
  • स्ट्राइक रेट- 80.19
  • शतक- 0
  • अर्धशतक- 2

Image Source : AP, PTIरविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा

अश्विन, और जडेजा भी राहुल से आगे

अगर टेस्ट क्रिकेट की बात कर लें तो केएल राहुल के आंकड़ों से अच्छे आंकड़े रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के हैं। अश्विन ने इस साल 10 पारियों में 270 रन बनाए हैं जबकि वह 8वें नंबर के खिलाड़ी हैं और राहुल ओपनर हैं। अश्विन का औसत 30 का है और उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 7वें नंबर पर खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने इस साल सिर्फ 3 मैचों की 5 पारियों में भी राहुल से ज्यादा रन बनाए हैं। जडेजा ने 2022 में 328 टेस्ट रन बनाए और उनका औसत 82 का रहा। उनके नाम इस साल टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक दर्ज हैं और बेस्ट स्कोर उनका नाबाद 175 रन रहा।

Image Source : BCCIसंजू सैमसन

वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन के राहुल से ज्यादा रन

संजू सैमसन को लगातार टीम से अंदर बाहर किया जाता रहा है, लेकिन उनके आंकड़े उपकप्तान केएल राहुल से भी अच्छे हैं। सैमसन ने इस साल वनडे क्रिकेट में 10 मैचों की 9 पारियों में 284 रन बनाए हैं। उनका औसत है 71 का और स्ट्राइक रेट 105.57 का है जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव भी जिन्हें वनडे क्रिकेट का अभी रेगुलर मेंबर नहीं बनाया गया वो भी 12 पारियों में 260 रनों के साथ केएल राहुल से इस साल वनडे रनों के मामले में ऊपर हैं। तो यह सब देखने के बाद अब यही सवाल उठता है कि, आखिर क्यों टीम इंडिया केएल राहुल के ऊपर मेहरबान है? इसका जवाब ना हम दे सकते ना आप बल्कि देखना होगा कि आने वाले समय में टीम मैनेजमेंट क्या निर्णय लेता है?

यह भी पढ़ें:-

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पंड्या ही करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी! सामने आया बड़ा सबूत

विराट कोहली के लिए 2022 में कहीं खुशी, कहीं गम; यहां देखें तीनों फॉर्मेट के आंकड़े

टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीत के साथ किया 2022 का अंत, जानें कैसे रहे तीनों फॉर्मेट के आंकड़े

Latest Cricket News