Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Virat Kohli in 2022: विराट कोहली के लिए 2022 में कहीं खुशी, कहीं गम; यहां देखें तीनों फॉर्मेट के आंकड़े

विराट कोहली ने साल 2022 में अपने इंटरनेशनल शतकों के आंकड़े को 70 से 72 तक पहुंचा दिया है। उन्होंने इस साल टी20 व वनडे में 1-1 शतक जड़ा।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: December 25, 2022 17:43 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

Virat Kohli in 2022: भारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने साल 2022 में काफी हद तक अपनी पुरानी लय में वापसी कर ली है। हालांकि, अभी लॉन्गर फॉर्मेट में रन मशीन का पुराना अवतार पूरी तरह से दिखा नहीं है लेकिन टी20 में इस साल उन्होंने भीषण फॉर्म दिखाया है। यह साल इसलिए और खास रहा क्योंकि पिछले दो साल 2020 और 2021 में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया था लेकिन इस साल एक नहीं दो-दो शतक उन्होंने जड़ दिए। खास बात यह रही कि जो मोस्ट अवेटेड 71वीं सेंचुरी उनके बल्ले से निकली वो उनकी पहली टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी भी थी।

इसके बाद साल के आखिरी महीने में उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी शतक लगाते हुए अपने 72 इंटरनेशनल शतक पूरे कर लिए। व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो विराट की लय लौटती दिखी लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस अभी भी वैसा नहीं दिखा जिसके लिए वह जाने जाते थे। विराट कोहली ने साल की आखिरी टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह चार पारियों में सिर्फ 45 रन ही बना पाए। यह उनके करियर की दूसरी सबसे खराब औसत वाली सीरीज रही।

विराट कोहली शतक लगाने के बाद

Image Source : AP
विराट कोहली शतक लगाने के बाद

साल 2022 में कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन?

टोटल

  • मैच- 37
  • रन- 1348
  • औसत- 38.51
  • शतक- 2
  • अर्धशतक- 11

टी20 इंटरनेशनल

  • मैच- 20
  • पारी- 20
  • रन- 781
  • औसत- 55.78
  • स्ट्राइक रेट- 138.23
  • शतक- 1
  • अर्धशतक- 8

वनडे

  • मैच- 11
  • पारी- 11
  • रन- 302
  • औसत- 27.45
  • स्ट्राइक रेट- 87.03
  • शतक- 1
  • अर्धशतक- 2

टेस्ट

  • मैच- 6
  • पारी- 11
  • रन- 265
  • औसत- 26.50
  • शतक- 0
  • अर्धशतक- 1

विराट कोहली

Image Source : AP
विराट कोहली

यह तो बीते साल की बात हो गई और अब बारी है आने वाले एक अहम साल की जब भारत को वनडे वर्ल्ड कप, वनडे एशिया कप और संभवत: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। अगर भारत को आगामी साल में आईसीसी ट्रॉफी का पिछले एक दशक का सूखा खत्म करना है तो विराट को अपने पुराने अवतार में लौटना होगा। भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। विराट कोहली ने जिस तरह साल 2022 में वापसी की है तो अब उनसे 2023 में और विराट प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें:-

IND vs BAN: केएल राहुल ने बताया, क्यों किया कुलदीप यादव को बाहर? अपनी खराब बल्लेबाजी पर भी दिया बयान

Year Ender 2022: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीत के साथ किया 2022 का अंत, जानें कैसे रहे तीनों फॉर्मेट के आंकड़े

PAK vs NZ: चीफ सेलेक्टर बनते ही एक्शन में आए शाहिद अफरीदी, सीरीज से कुछ घंटों पहले ही बदल डाली टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement