A
Hindi News खेल क्रिकेट केएल राहुल ने अचानक छोड़ दिया मैदान, इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने दिया काम

केएल राहुल ने अचानक छोड़ दिया मैदान, इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने दिया काम

IND vs AUS : केएल राहुल को रोहित शर्मा ने आज के मैच की प्‍लेइंग इलेवन में इशान किशन की जगह मौका दिया। सीरीज के पहले मैच में शानदार पारी खेली थी।

KL Rahul and Steve Smith - India TV Hindi Image Source : GETTY KL Rahul and Steve Smith

KL Rahul- Ishan Kishan IND vs AUS 3rd ODI Match Live Updates : भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है। आज के मैच की बात की जाए तो ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। हालांकि पहले माना जा रहा था कि इस पिच पर जो भी कप्‍तान टॉस जीतेगा, बाद में बल्‍लेबाजी करेगा। लेकिन स्‍टीव स्मिथ ने इन सभी के विपरीत फैसला कियाा उनका ये फैसला भी सही भी साबित हुआ और टीम ने बिना किसी नुकसान के 50 से ज्‍यादा रन बना दिए। टीम इंडिया ने इस सीरीज  में दो विकेटकीपर लिए हैं। इशान किशन और केएल राहुल। पहले मैच में जब रोहित शर्मा नहीं थे, त‍ब टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में इशान किशन को मौका दिया गया था, लेकिन उस मैच में भी केएल राहुल ने ही कीपिंग की। इसके बाद दूसरे मैच में इशान किशन बाहर हो गए, क्‍योंकि रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी थी। इसके बाद केएल राहुल ही दूसरे मैच में कीपिंग करते हुए दिखाई दिए। 

Image Source : ptiRohit Sharma and Steve Smith

केएल राहुल ने बीच ओवर में अचानक छोड़ दिया मैदान 
इसके बाद आज के मैच में भी संभावना जताई जा रही थी कि केएल राहुल ही खेलेंगे और इशान किशन बाहर बैठेंगे, हुआ भी ऐसा ही। आज भी इशान किशन बाहर बैठे और केएल राहुल कीपिंग करते हुए दिखे। लेकिन अचानक से बीच मैच में ही केएल राहुल ने मैदान छोड़ दिया और जो खिलाड़ी प्‍लेइंग इलेवन में था ही नहीं, यानी इशान किशन, वो मैदान में आकर कीपिंग करने लगे। ऐसा नहीं है कि ये सब ड्रिंक्‍स ब्रेक या फिर ओवर के बीच में नहीं हुआ। 17वें ओवर के बीच में ये फैसला लिया गया। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि केएल राहुल मैदान छोड़कर बाहर क्‍यों गए हैं। इसके बाद काफी देर तक इशान किशन ही कीपिंग करते रहे। अभी मैच जारी है और ये साफ नहीं है कि केएल राहुल वापस आएंगे या नहीं। अगर ऑस्‍ट्रेलियाई पारी में वे नहीं आए तो काम चल भी जाएगा। लेकिन जब टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी आएगी तो उन्‍हें मैदान पर आना ही पड़ेगा। देखना होगा कि केएल राहुल किस वजह से मैदान से बाहर गए हैं। 

केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर स्‍टीव स्मिथ का पकड़ा शानदार कैच 
केएल राहुल ने मैदान छोड़ने से पहले एक शानदार कैच भी हार्दिक पांड्या की गेंद पर लपका। हार्दिक पांड्या ने स्‍टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। हार्दिक पांड्या ने ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंद डाली। स्मिथ ने गेंद को कवर की ओर खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद उनके बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई और केएल राहुल ने बहुत ही सफाई और खूबसूरती से इसे अपने दस्‍तानों में ले लिया। स्‍टीव स्मिथ इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और तीन गेंद का सामना करके चलते बने। इसके बाद जो ऑस्‍ट्रेलिया टीम पहले तक मजबूत नजर आ रही थी, वो अचानक से दबाव में आ गई। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IPL 2023 : आईपीएल में बहुत बड़ा बदलाव! अब कप्‍तान कर सकेंगे ये काम, जानिए कैसे बदलेगा मैच

कुलदीप यादव की ड्रीम बॉल ने दिलाई बाबर आजम के आउट की याद, रचा नया कीर्तिमान

ODI में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले कप्‍तान 

Latest Cricket News