A
Hindi News खेल क्रिकेट Lendl Simmons Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने लिया संन्यास, टी20 में एक पारी में लगाए थे 10 छक्के

Lendl Simmons Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने लिया संन्यास, टी20 में एक पारी में लगाए थे 10 छक्के

Lendl Simmons Retirement: वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।

Lendl Simmons, Lendl Simmons Retirement, west indies cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY Lendl Simmons Retirement

Highlights

  • लेंडल सिमंस ने पिछली साल टी20 वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच
  • टी20I की एक पारी में 10 छक्के लगाने का रिकॉर्ड

Lendl Simmons Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 37 साल के कैरेबियाई क्रिकेटर ने अपने इस फैसले के साथ ही अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर ब्रेक लगा दिया है। सिमंस ने 2006 में वनडे में सबसे पहले डेब्यू किया था। जबकि उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल 26 अक्टूबर 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 

सिमंस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया कि उन्होंने शुक्रवार को ही अपने फैसले के बार में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को बाता दिया था। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने 8 टेस्ट, 68 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 278, 1958 और 1537 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 25 अर्धशतक भी आए।

Ben Stokes Retirement: बेन स्टोक्स ने किया संन्यास का ऐलान, इस मैच के बाद वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

सिमंस टी20I मैच की एक पारी में 10 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने 2020 में आयरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 91 रन की नाबाद पारी के दौरान यह कमाल किया था। वह एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले तीसरे कैरेबियाई खिलाड़ी हैं। उनसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड एविन लुईस (12) और क्रिस गेल (11) के नाम दर्ज है।

Denesh Ramdin Retirement: वेस्टइंडीज के इस दिग्गज हिंदू क्रिकेटर ने लिया संन्यास, दो बार जीता वर्ल्ड कप

कैरेबियाई दिग्गज फिल सिमंस के भतीजे लेंडल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे। उन्होंने अपने दूसरे ही वनडे में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वह 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा रहे थे। वह हालांकि शुरू में चोट की वजह से बाहर हो गए थे लेकिन आंड्रे फ्लेचर के चोटिल होने के बाद सेमीफाइनल में टीम से जुड़े। 

Latest Cricket News