A
Hindi News खेल क्रिकेट Arshdeep Singh: अर्शदीप के समर्थन में आए मोहम्मद शमी, 2021 वर्ल्ड कप में खुद भी हो चुके हैं ट्रोल

Arshdeep Singh: अर्शदीप के समर्थन में आए मोहम्मद शमी, 2021 वर्ल्ड कप में खुद भी हो चुके हैं ट्रोल

Arshdeep Singh: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ट्रोल होते देख मोहम्मद शमी उनके बचाव में आ गए हैं।

Mohammad Shami- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Mohammad Shami

Highlights

  • अर्शदीप के समर्थन में मोहम्मद शमी ने किया पोस्ट
  • भारत-पाकिस्तान मैच में अर्शदीप से छूटा था कैच
  • विश्व कप 2021 में खुद भी ट्रोल हो चुके हैं शमी

Arshdeep Singh: रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय टीम के तेज अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया गया। दरसअल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी का कैच छोड़ दिया। युवा अर्शदीप सिंह को ट्रोल होते देख उनके सपोर्ट में कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर में अर्शदीप की तस्वीर लगा ली है। इसी बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अर्शदीप के सपोर्ट में पोस्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने अर्शदीप सिंह को अगले मैच पर फोकस करने की सलाह दी है। 

शमी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को अर्शदीप की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि अपने आने वाले मैचों पर ध्यान दें और देश को गौरवान्वित करते रहें। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा-  'अर्शदीप आप चिंता न करें हम तुम्हारे साथ हैं। लोगों की बातों पर ध्यान न दें।' भारत-पाकिस्तान मैच को दोनों देशों में काफी तवज्जोह दी जाती है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान अगर खिलाड़ियों से कोई भूल हो जाती है तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाता है। कोई भी खिलाड़ी जब ऐसे मैच का हिस्सा होता है, तब उसके ऊपर काफी ज्यादा दबाव होता है। ऐसे में खिलाड़ियों से मैदान में गलती हो जाना आम बात है। 

शमी को भी किया गया था ट्रोल 

साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच में खराब गेंदबाजी की वजह से मोहम्मद शमी को भी ट्रोल किया गया था। दरअसल, उस मैच में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच हरा दिया था। उस मैच में भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका था। उस मैच में शमी काफी ज्यादा महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 3.5 ओवर में 11.21 की औसत से 43 रन दिए थे। जिसके बाद उन्हें भी सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा था। शमी ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा था कि ये सभी ट्रोलर फेक अकाउंट से आते हैं, इनके अंदर रियल अकाउंट से आने का दम नहीं है।

यह भी पढ़े: अर्शदीप के माता-पिता के रिएक्शन ने जीता दिल, रिजवान ने की क्रिकेटर के पैरेंट्स से बात!

Latest Cricket News