A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC ODI Ranking में नंबर 1 बन सकता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, एशिया कप में करना होगा ये काम

ICC ODI Ranking में नंबर 1 बन सकता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, एशिया कप में करना होगा ये काम

एशिया कप के दौरान टीम इंडिया को एशिया की टॉप टीमों के साथ मुकाबला खेलना है। जहां भारत का एक खिलाड़ी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच सकता है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए चार टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं दो टीमों के स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है। टीम इंडिया ने अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान 21 अगस्त को कर दिया था। इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो एशिया कप के दौरान वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज हैं। मोहम्मद सिराज एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ श्रीलंका का दौरा करेंगे। वहीं प्लेइंग 11 में उनका खेलना तय माना जा रहा है।

नंबर एक पर पहुंच सकते हैं सिराज

एशिया कप 2023 से पहले गेंदबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग पर नजर डालें को इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज 670 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं इस लिस्ट में 705 अंक के साथ जोश हेजलवुड पहले नंबर पर हैं। दोनों खिलाड़ियों में 35 रेटिंग अंक का अंतर है। सिराज को बराबरी करने के लिए एशिया कप के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन करना होगा। 

एशिया कप में टीम इंडिया को लीग स्टेज में कुल दो मुकाबले खेलने हैं। वहीं सुपर 4 में भारत का क्वालीफाई होना तय ही माना जा रहा है। ऐसे में सुपर 4 में भी उन्हें 3 और मैच खेलने का मौका मिलेगा। वहीं टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बना लेती है तो वह एशिया कप के दौरान 6 मैच खेल लेंगे। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मुकाबले खेलेगी। जहां जोश हेजलवुड भी एक्शन में नजर आएंगे। इस दौरान सिराज अगर हेजलवुड के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करते हैं को वह उनकी जगह आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान को हासिल कर सकते हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप 10 में हैं ये भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया इस वक्त तीसरे स्थान पर है। वहीं टीम इंडिया के चार खिलाड़ी टॉप 10 में हैं। उन खिलाड़ियों में दो बल्लेबाज और दो गेंदबाज हैं। बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में शुभमन गिल 743 अंक के साथ चौथे और विराट कोहली 705 रेटिंग अंक के साथ 9वें स्थान पर हैं। वहीं गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट पर नजर डालें तो मोहम्मद सिराज के अलावा कुलदीप यादव 10वें स्थान पर हैं। कुलदीप के रेटिंग अंक 622 हैं।

यह भी पढ़ें

'विराट चौथे नंबर के लिए परफेक्ट,' कोहली के दोस्त ने एशिया कप से पहले दिया बड़ा बयान

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप 5 विकेटकीपर्स की लिस्ट

Latest Cricket News