A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल हुआ जारी, भारत-पाकिस्तान समेत 9 मैचों में फेरबदल

ODI वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल हुआ जारी, भारत-पाकिस्तान समेत 9 मैचों में फेरबदल

आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में फिर से फेरबदल किया है। जिसके तहत टीम इंडिया के कुल दो मुकाबलों की तारीख में बदलाव किया गया है।

IND vs PAK, ODI World Cup 2023- India TV Hindi Image Source : ICC/GETTY भारत और पाकिस्तान टीम के कप्तान और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाना है। आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप का शेड्यूल पिछले महीने जारी कर दिया था, लेकिन अब कुछ मैचों की तारीखों में फिर से बदलाव किया गया है। आईसीसी ने इसे लेकर अब नया शेड्यूल जारी कर दिया था। जहां भारत बनाम पाकिस्तान के मैच समेत कुल 9 मुकाबलों में बदलाव किए गए हैं। टीम इंडिया के दो मैचों की तारीखों में बदलावा किया गया है। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अलावा नीदरलैंड वाला मैच भी शामिल है।

आईसीसी द्वारा इन मैचों में किया गया बदलाव

  • 10 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
  • 10 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  • 12 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 13 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश
  • 14 अक्टूबर : भारत बनाम पाकिस्तान
  • 15 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
  • 11 नवंबर  :ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
  • 11 नवंबर : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
  • 12 नवंबर : भारत बनाम नीदरलैंड

क्यों किया गया शेड्यूल में बदलाव

भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन अब ये मुकाबला 15 की जगह 14 अक्टूबर को उसी वेन्यू पर खेला जाएगा। दसअसल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी। जिस कारण अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की तारीख को बदलना पड़ा है। वहीं भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला अब 11 नवंबर की जगह 12 नवंबर को खेला जाएगा। जिसके कारण टीम इंडिया दिवाली वाले दिन अपना अंतिम मुकाबला खेलेगी।

इन बड़े मैचों की तरीखों में भी हुआ बदलाव

हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला अब 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेला जाएगा और लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच 13 अक्टूबर की जगह 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी तरह, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच मूल रूप से 14 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना था, जिसे अब 13 अक्टूबर, शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े

BCCI ने फिर मचाया तहलका, साल 2021-22 में कमाए इतने हजार करोड़ रुपये

संजू सैमसन को इस खिलाड़ी से सीखने की जरूरत, एक ही सीरीज में पक्की कर ली टीम में जगह

Latest Cricket News