A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI World Cup 2023: पाकिस्तान की सेमीफाइनल के लिए बढ़ गई मुश्किलें, बैंगलोर वाले मैच पर सस्पेंस

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान की सेमीफाइनल के लिए बढ़ गई मुश्किलें, बैंगलोर वाले मैच पर सस्पेंस

ODI World Cup 2023 में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह और भी मुश्किल होती नजर आ रही है। अब अचानक से बैंगलोर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच पर सस्पेंस बन गया।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : PTI पाकिस्तान क्रिकेट टीम

वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। वहीं अब सिर्फ तीन ही टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकेगा। जहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की दवेदारी सबसे मजबूत है, वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथे स्पॉट के लिए कांटे की टक्कर होने की होने की उम्मीद है। जहां पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की टीम के लिए अब तक तो सेमीफाइनल का रास्ता पूरी तरह से साफ था। उन्हें न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से मैच हराते हुए अपने सभी मैचों को जीतना था। ताकि वे नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाए, लेकिन अब उनके लिए यह रास्ता अचानक से मुश्किल होता नजर आ रहा है।

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल बना सिरदर्द

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाना अब आसान नहीं होगा। दरअसल 04 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच बैंगलोर में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि मैच वाले दिन बैंगलोर में भारी बारिश की आशंका है। एक्यूवेदर के रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच वाले दिन बारिश की संभावना 68% तक है। वहीं इस पूरे हफ्ते बारिश के कारण बैंगलोर शहर परेशान रहेगा, ऐसे में पाकिस्तान का मैच अगर रद्द हो जाता है तो उनके लिए सेमीफाइनल का रास्ता और भी कठिन हो जाएगा।

न्यूजीलैंड की दावेदारी मजबूत

दरअसल न्यूजीलैंड की टीम ने 7 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 4 मैच में जीत हासिल की है, वहीं बात करें पाकिस्तान के बारे में तो उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 3 में जीत हासिल की है। ऐसे में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच रद्द हो जाता है और न्यूजीलैंड की टीम अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत जाती है तो पाकिस्तान की टीम चाह कर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकेगी। ऐसे में कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट टेंशन में होंगे। वहीं बात करें अगर बैंगलोर में बारिश खलल न डाले और पाकिस्तान यह मैच हार जाए तो उनके लिए ऐसे ही सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें

सेमीफाइनल में पहुंचते ही गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों के लिए खोल दिया दिल

भारत ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री, बची हुई 3 जगह के लिए इन 5 टीमों में है बड़ी टक्कर

Latest Cricket News