A
Hindi News खेल क्रिकेट क्या टीम इंडिया में होगी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी? कोच राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

क्या टीम इंडिया में होगी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी? कोच राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

IND vs ENG: टीम इंडिया के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया ने अपने रोल पर भी बात की है।

Rahul Dravid and Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा

Rahul Dravid on Ishan Kishan and Shreyas Iyer: भारत ने धर्मशाला में पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज शनिवार को 4-1 से जीत के साथ समाप्त किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हैदराबाद में सीरीज के शुरुआती मैच में हार के बाद दमदार वापसी की और बड़ी आसानी के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। विराट कोहली, मोहम्मद शमी समेत कई सीनियर खिलाड़ियों के सीरीज से बाहर होने के बाद, युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलने का मौका मिला था। युवाओं ने इस सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया और अपने दमपर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

द्रविड़ ने की BCCI के नए स्कीम की तारीफ

सरफराज खान सहित पांच क्रिकेटरों ने पूरी सीरीज के दौरान भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और टीम में उनके चुनाव के फैसले को सही साबित किया। सीरीज जीतने के बाद, बीसीसीआई ने भारत में रेड-बॉल क्रिकेट को और बढ़ावा देने के लिए एक इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की। जहां खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने के लिए इंसेंटिव दिए जाएंगे। इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई की नई योजना की तारीफ की है और पिछले महीने जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं था उसे लेकर भी अपनी राय रखी है।

क्या बोले राहुल द्रविड़

धर्मशाला में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए द्रविड़ ने खुलासा किया कि श्रेयस और ईशान दोनों नेशनल टीम चयन के लिए हमारे प्लान में हैं। द्रविड़ ने कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलने वाला हर कोई चयन के लिए तैयार है और उन्होंने कहा कि वह कभी इस बात पर विचार नहीं करते कि किसी खिलाड़ी के पास कॉन्ट्रैक्ट है या नहीं। 

द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि श्रेयस और ईशान हमेशा प्लान में रहते हैं। घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सभी लोग इसमें शामिल हैं। सबसे पहले, मैं कॉन्ट्रैक्ट तय नहीं करता हूं। कॉन्ट्रैक्ट चयनकर्ताओं और बोर्ड द्वारा तय किए जाते हैं। मुझे यह भी नहीं पता कि इसके लिए मानदंड क्या हैं। मैं इसमें शामिल हूं - लोग मुझसे 15 पर मेरी राय पूछें, और मैं और रोहित प्लेइंग 11 का चयन करें। यह इसी तरह काम करता है।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया ने WTC फाइनल में जाने की उम्मीदों को किया और भी मजबूत, अब इतने अंक से हुए आगे

अपने 100वें टेस्ट में अश्विन ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, दिग्गजों को इस मामले में छोड़ दिया पीछे

Latest Cricket News