A
Hindi News खेल क्रिकेट हार्दिक के कप्तानी को लेकर फिर बोले राशिद खान, कहा BCCI को लेना है फैसला

हार्दिक के कप्तानी को लेकर फिर बोले राशिद खान, कहा BCCI को लेना है फैसला

IPL 2022 में राशिद खान में हार्दिक पंड्या की कप्तानी के ट्रॉफी अपने नाम किया था। अब उनकी कप्तानी को लेकर राशिद ने बड़ा बयान दिया है।

Hardik Pandya, Rashid Khan- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES, BCCI Hardik Pandya, Rashid Khan

अफगानिस्तान के स्टार स्पीन गेंदबाज राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्ताना में उन्होंने साल 2022 में ट्रॉफी अपने नाम किया था। राशिद खान ने अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि उन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी देनी चाहिए। हार्दिक पंड्या ने साल 2022 में अपनी कप्तानी के हुनर से टीम को उसके पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया। राशिद खान ने हार्दिक पंड्या के अंदर एक लीडर के गुणों को देखा।

क्या बोले राशिद खान

टी10 लीग में मैच के बाद राशिद खान ने कहा कि "मैने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में क्रिकेट खेला है। वह अपने कप्तानी के प्रदर्शन के दमपर टीम को आगे ले जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी के गुणों को दिखाया भी है। हालांकि यह बीसीसीआई का काम है कि वह टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर किसे चुनते हैं, लेकिन मुझे हार्दिक की कप्ताना में खेलने में काफी मजा आया।" हार्दिक ने कई मौको पर भारत के लिए कप्तानी की है। हाल ही में न्यूजीलैंड में खेले गए टी20 सीरीज में हार्दिक की कप्तानी में भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए बतौर कप्तान एक भी मैच नहीं हारा है।

कप्तान के तौर पर हार्दिक

हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद गुजरात की टीम ने उन्हें अपना कप्तान बनाया। हर किसी को यह फैसला खल रहा था, मगर हार्दिक ने अपनी कप्तानी और प्रदर्शन के दमपर सभी को जवाब दे दिया। कप्तान बनने के बाद से हार्दिक के प्रदर्शन में भी निखार आया है।

यह भी पढ़े:

IND vs BAN: ऋषभ पंत वनडे टीम से बाहर, टेस्ट सीरीज पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट; केएल राहुल को मिली यह जिम्मेदारी

IND vs BAN: कुलदीप सेन को मिला भारत के लिए डेब्यू करने का मौका, कप्तान रोहित ने कही ये बात

AUS vs WI: नाथन लायन ने 'छक्के' से अश्विन को पछाड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पर्थ टेस्ट में दी मात

Latest Cricket News