A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित ने उठाया बड़ा कदम, IND vs BAN मैच में दिख सकता है बदलाव!

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित ने उठाया बड़ा कदम, IND vs BAN मैच में दिख सकता है बदलाव!

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इस मैच में कप्तान रोहित एक नए रोल में नजर आ सकते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

rohit sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित ने उठाया बड़ा कदम

IND vs BAN World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टू्र्नामेंट में अभी तक टीम की जीत में काफी अहम योगदान दिया है। तीन पारियों में उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है. टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले कप्तान रोहित नेट सेशन में कुछ अलग करते नजर आए हैं। 

कप्तान रोहित ने उठाया बड़ा कदम

प्रचंड फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को नेट्स में बॉलिंग का अभ्यास करते हुए देखा गया है। रोहित शर्मा की नेट्स में बॉलिंग कराते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रोहित ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की, इस दौरान आर अश्विन उनके पास ही खड़े दिखे और उन्हें जरूरी टिप्स देते हुए भी नजर आए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कहा था कि वह गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। वहीं, बांग्लादेश की बैटिंग लाइन अप में 4 बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में रोहित बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी कर सकते हैं। 

Image Source : twitterरोहित ने नेट्स में की बॉलिंग

साल 2016 में आखिरी बार की गेंदबाजी 

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार गेंदबाजी साल 2016 में की थी। तब रोहित ने एक ही ओवर फेंका था और उसमें 11 रन दिए थे. वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए गेंदबाजी कर चुके हैं। आईपीएल में रोहित शर्मा के नाम हैट्रिक भी है। हालांकि कंधे की एक चोट के बाद से ही वो गेंदबाजी नहीं करते हैं. टेस्ट में रोहित शर्मा के नाम 2, वनडे में 8 और टी20 इंटरनेशनल 1 विकेट दर्ज है। 

टॉप-5 बल्लेबाजों में रोहित का नाम 

रोहित शर्मा के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत काफी खराब रही थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन अगले दोनों मैचों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 तो पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन की पारी खेली। इसी के साथ उनके 3 मैचों में 217 रन हो गए हैं और वह वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें

चेन्नई में चमकेंगे अफगानी गेंदबाज या न्यूजीलैंड का रहेगा राज, सामने आई चेपॉक की पिच रिपोर्ट

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले बड़ा अपडेट, फिट हुआ ये खिलाड़ी, टीम में भी हुई वापसी

Latest Cricket News