A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma vs Virat Kohli: पिछले 13 सालों में कौन किस पर भारी? आंकड़ों में जानिए सच

Rohit Sharma vs Virat Kohli: पिछले 13 सालों में कौन किस पर भारी? आंकड़ों में जानिए सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियोें ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। आइए आंकड़ों के सहारे जानते है कि बेहतर बल्लेबाज कौन है?

Rohit Sharma - India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma And Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं, लेकिन फैंस के बीच हमेशा से ये चर्चा चलती है, कि रोहित और कोहली में से कौन बेहतर है? आइए आंकड़ों के सहारे जानते हैं कि साल 2010 के बाद से पिछले 13 सालों में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और किसने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। 

नंबर तीन पर भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज

विराट कोहली पिछले एक दशक से नंबर तीन पर भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं। टारगेट का पीछा करते हुए उनका बल्ला जमकर बोला है। वह एक बार क्रीज पर जम गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। कोहली ने साल 2010 के बाद से तीनों ही फॉर्मेट्स में 459 मैच खेले हैं और 23904 रन बनाए हैं, जिसमें 72 शतक लगाए हैं और उनका बैटिंग एवरेज 53.95 रहा है। 

साल 2010 के बाद विराट कोहली के रन 

विराट कोहली ने कुल मैच खेले 459 मैच- 23904 रन

106 टेस्ट मैच-8195 रन

240 वनडे मैच-11727 रन

113 टी20 मैच-3982 रन

कप्तान रोहित का ऐसा है रिकॉर्ड

रोहित शर्मा पारी की शुरुआत में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में भी वह चार शतक लगा चुके हैं। रोहित ने साल 2010 के बाद से ही तीनों ही फॉर्मेट में 367 मैच खेले हैं और 15485 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 41 शतक लगाए हैं। उनका बैटिंग एवरेज 44.49 रहा है। 

साल 2010 के बाद रोहित शर्मा के रन 

रोहित शर्मा ने कुल मैच खेले 367 मैच- 15485 रन

47 टेस्ट मैच-3320 रन

191 वनडे मैच- 8647 रन

129 टी20 मैच- 3518 रन

यह भी पढ़े: 

ऑस्ट्रेलिया के लगातार 2 टेस्ट हारने से बुरी तरह भड़का ये दिग्गज, कहा-रोहित शर्मा से सीखो बल्लेबाजी

सिर्फ 2 विकेट लेते ही कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे अश्विन, टेस्ट क्रिकेट में करेंगे ये कमाल

Latest Cricket News