A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया बनी नंबर 1! ऑस्ट्रेलिया को यहां भी छोड़ दिया पीछे

टीम इंडिया बनी नंबर 1! ऑस्ट्रेलिया को यहां भी छोड़ दिया पीछे

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली लगातार चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है। पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया टेस्ट में काफी मजबूती से उभरकर आई है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ घर पर टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, विदेश में भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को उनके घर में धूल चटाई है। घरेलू रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले कुछ सालों में तो टीम इंडिया को उसकी सरजमीं पर हराना अन्य टीमों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन रहा है। ऐसा ही एक आंकड़ा हम आपको बताने जा रहे हैं जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।

आपको बता दें कि अक्सर कहा जाता था कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना आसान नहीं है। कुछ मैदान तो ऐसा भी थे जैसे ब्रिसबेन का गाबा, पर्थ का वाका जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम विरोधियों को चुटकी में चित कर देती थी। पर पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने कंगारुओं के इस गुरूर को उनके घर में जाकर ही तोड़ा है। यही कारण है कि अगर इस सदी की सबसे बड़ी टीम की बात करें तो वो अब टीम इंडिया बन गई है। 1 जनवरी 2000 से अभी तक के होम रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम टॉप पर है। दुनिया की टॉप-8 टीमों की इस लिस्ट में भारतीय टीम का विनिंग पर्सेंट सबसे अधिक 78.95 का है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर 78.05 विनिंग पर्सेंट के साथ है। गौरतलब है कि यह विनिंग पर्सेंट मैचों का नहीं बल्कि सीरीज जीत का है।

घर पर कौन सी टीम बनी सिकंदर? (1 जनवरी 2000 से)

टीम सीरीज जीत हार शेयर्ड सीरीज विनिंग पर्सेंट (%)
भारत 38 30 3 5 78.95
ऑस्ट्रेलिया 41 32 6 3 78.05
साउथ अफ्रीका 42 30 8 4 71.42
इंग्लैंड 46 31 6 9 67.39
श्रीलंका 45 24 11 10 53.33
न्यूजीलैंड 42 21 10 11 50
पाकिस्तान 34 17 10 7 50
वेस्टइंडीज 37 13 17 7 35.13

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस बार की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बहुत ही आसानी से धूल चटा दी। एक इंदौर टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो हर जगह भारतीय टीम का ही दबदबा देखने को मिला। भारतीय स्पिनर्स के आगे ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाजों के पास भी निपटने का कोई विकल्प नहीं था। यही कारण है कि सीरीज के पहले दोनों टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम ढाई दिन में ही हार गई थी। इसके बाद इंदौर के सबसे ज्यादा टर्निंग ट्रैक पर भारतीय टीम भी डगमगा गई। लेकिन अहमदाबाद के पाटा विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों को खूब छकाया। अब टेस्ट के बाद दोनों टीमों का आमना-सामना होगा 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में। 

यह भी पढ़ें:-

WTC 2023 Final: पिछली हार से इस बार फाइनल में पहुंचने तक, देखें कैसा रहा टीम इंडिया का सफर

बीमारी के बावजूद चौथे टेस्ट में खेले विराट? रोहित ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Latest Cricket News