A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट सीरीज पर मंडराया बड़ा खतरा, ये स्टार खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

टेस्ट सीरीज पर मंडराया बड़ा खतरा, ये स्टार खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

क्रिकेट जगत में एक बार फिर कोरोनो ने दस्तक दे दी है। 25 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले एक स्टार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला है।

Travis Head- India TV Hindi Image Source : GETTY ये स्टार खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

क्रिकेट जगत में इस समय कई बाइलेटरल सीरीज खेली जा रही हैं। वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है। दूसरी ओर 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इन सब के बीच एक बार फिर कोरोनो ने दस्तक दे दी है। इस स्टार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस खिलाड़ी का आगामी टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।

कोरोना की चपेट में आया ये खिलाड़ी 

वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में 25 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दरअसल, कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना की चपेट मे आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिलेड टेस्ट के बाद बीमार महसूस होने पर ट्रेविस हेड ने कोविड टेस्ट कराया, जिसके बाद वह पॉजिटिव पाए गए।

ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैच विनर्स में से एक 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटाइन नियमों का पालन करेंगे। हालांकि टीम मैनेजमेंट इस बात का इंतजार करेगा कि ट्रेविस हेड स्वस्थ्य हो जाएं और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले सकें। ट्रेविस हेड अगर ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर होते हैं तो यह टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि उन्होंने एडिलेड में शतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। ट्रेविस हेड ने एडिलेड में 119 रन की पारी खेली थी। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड- 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डा सिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोटी, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच , शमर जोसेफ, जाचरी मैक्कास्की।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: विराट के बाद अब ये खिलाड़ी भी पहले टेस्ट से होगा बाहर? सामने आया चौंकाने वाला अपडेट

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ओलंपिक 2024 की रेस से बाहर हुई टीम, नहीं कर सकी क्वालीफाई

Latest Cricket News