A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: टीम इंडिया में 4 साल से नहीं मिली जगह, गुजरात टाइटंस के लिए इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा धमाका

IPL 2023: टीम इंडिया में 4 साल से नहीं मिली जगह, गुजरात टाइटंस के लिए इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा धमाका

IPL 2023, GT vs KKR: आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए एक भारतीय खिलाड़ी ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं।

विजय शंकर और साई...- India TV Hindi Image Source : IPL विजय शंकर और साई सुदर्शन

IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2019 में एक ऑलराउंडर ने अपनी जगह बनाई थी। उस खिलाड़ी को 2019 वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का विकल्प भी बनाया गया था। उस खिलाड़ी ने डेब्यू के एक साल के अंदर 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए थे। लेकिन वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद जून 2019 में ऐसा वो खिलाड़ी चोटिल हुआ कि आज तक चार साल के बाद भी उसे टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई। लेकिन अब आईपीएल 2023 में उस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने केकेआर के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। शुभमन गिल (39) और रिद्दिमान साहा (17) ने फिर टीम को तेज शुरुआत दी। टीम का स्कोर 11.4 ओवर में 100 रन पर 2 विकेट था। इसके बाद रनों की रफ्तार थम गई। 18 ओवर में स्कोर सिर्फ 159 ही था। अंत में विजय शंकर ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ पचासा जड़ा और टीम का स्कोर 200 पार पहुंचा दिया। यह वही विजय शंकर हैं जिन्हें चार साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है लेकिन आईपीएल का मौजूदा सीजन उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो रहा है।

Image Source : APVijay Shankar

विजय शंकर ने मचाई तबाही

रविवार 9 मार्च को केकेआर के खिलाफ मैच में विजय शंकर ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ पचासा लगाया और 24 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में विजय शंकर ने 4 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके आईपीएल करियर का यह टॉप स्कोर रहा और चौथा अर्धशतक भी था। इस खिलाड़ी ने आखिरी दो ओवर में गुजरात के लिए 45 रन बटोरते हुए टीम का स्कोर 204 तक पहुंचा दिया। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने आईपीएल में पहली बार 200 का आंकड़ा भी छुआ। विजय शंकर ने सिर्फ इस मैच नहीं इससे पहले पिछले दो मैचों में भी गुजरात के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। 

सीएसके के खिलाफ पहले मैच में 21 गेंदों पर 27 और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23 गेंदों पर 29 रन बनाने वाले विजय शंकर ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 54 मैचों की 46 पारियों में 850 रन बनाए हैं। उनका औसत 25.76 का है और स्ट्राइक रेट 127.44 है। वहीं गेंदबाजी में शंकर ने विकेट इस लीग में झटके हैं। गुजरात से पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रहे चुके हैं। उन्होंने मई 2014 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023: CSK के लिए बुरी खबर, दो बड़े प्लेयर टीम से बाहर; 30 करोड़ का होगा नुकसान!

कम नहीं हो रही गुजरात टाइटंस की मुश्किलें, हार्दिक पांड्या के बाद ये प्लेयर हुआ बाहर

Latest Cricket News