A
Hindi News खेल क्रिकेट Virat Kohli T20I: विराट कोहली ने हासिल किया एक और मुकाम, टी20 इंटरनेशनल के इस खास क्लब में इकलौते खिलाड़ी

Virat Kohli T20I: विराट कोहली ने हासिल किया एक और मुकाम, टी20 इंटरनेशनल के इस खास क्लब में इकलौते खिलाड़ी

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली- India TV Hindi Image Source : AP विराट कोहली

Virat Kohli T20I: विराट कोहली का कद क्रिकेट की दुनिया में आज के दौर में ऐसा हो गया है कि वह जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने बल्ले की धूम लगातार जारी रखी है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी विराट ने अच्छी बल्लेबाजी की और 42 रन बनाते ही एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी पहले से ही थे और अब वह 4000 रन पूरे करने के बाद इस खास क्लब में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली ने अपने 115वें टी20 इंटरनेशनल मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। उनके नाम इस फॉर्मेट में एक शतक भी दर्ज है जो उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था। उन्होंने उस पारी के साथ दुनियाभर का अपने 71वें शतक के इंतजार को खत्म किया था। विराट कोहली दुनियाभर में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के बाद दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही इसी वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

T20I के टॉप-5 रन स्कोरर
  1. विराट कोहली- 4008, 107 पारी
  2. रोहित शर्मा- 3853, 140 पारी
  3. मार्टिन गप्टिल- 3531, 118 पारी
  4. बाबर आजम- 3323, 93 पारी
  5. पॉल स्टर्लिंग- 3181, 120 पारी

विराट कारनामा जारी

विराट कोहली ने चौके के साथ यह उपलब्धि अपने नाम की और टूर्नामेंट में 100 चौके भी पूरे कर लिए। विराट कोहली साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के टॉप स्कोरर भी हैं। उनके नाम इस मैच से पहले तक 5 मैचों में 246 रन दर्ज थे जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। वहीं इस मैच में भी विराट का शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने अब खुद को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें:-

IND vs ENG: सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी को नहीं दिया रोहित शर्मा ने मौका, सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाला गुस्सा

KL Rahul Failed IND vs ENG: पुराने अवतार में लौटे केएल राहुल, सोशल मीडिया ने कई उपाधियों से किया सम्मानित

Latest Cricket News