A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: विराट कोहली ने रचा इतिहास, भारत के लिए ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान

IND vs SA: विराट कोहली ने रचा इतिहास, भारत के लिए ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।

Virat Kohli created history became Most Toss Win As Indian Captain IND vs SA- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI Virat Kohli created history became Most Toss Win As Indian Captain IND vs SA

Highlights

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीता
  • वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं
  • टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने यह 30वां टॉस जीता है

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए कोहली ने यह 30वां टॉस जीता है और इसी के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली से पहले  भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस जीतने का रिकॉर्ड अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने अपने करियर के दौरान 29 बार टॉस जीता था।

क्या नहीं बढ़ेगा ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का कार्यकाल?

बात कोहली और अजहरुद्दीन के अलावा बाकी भारतीय कप्तानों की करें तो धोनी ने 26, गावस्कर ने 22 और गांगुली ने 21 बार टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीता है।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। कोहली ने प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर के साथ उतरने का फैसला किया है और उन्होंने बल्लेबाजी में अपने अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया है जो पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं।

IND vs SA: आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी

कोहली का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अभी तक सही साबित हुआ है। टीम इंडिया ने लंच तक बिना विकेट खोए 83 रन बनाए थे। लंच के बाद मयंक अग्रवाल ने अपना 6ठां अर्धशतक भी पूरा किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना विकेट खोए 98 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मयंक 55 और राहुल 34 रन बनाकर मौजूद हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम  इस मैच में बांह पर काली पट्टी बंधकर मैदान पर उतरी है। यह पट्टी उन्होंने रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता रहे आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में पहनी जिनका आज 90 साल की उम्र में निधन हुआ है।

Latest Cricket News