A
Hindi News खेल क्रिकेट लगातार 16 सीजन एक ही IPL टीम से खेला है ये इकलौता खिलाड़ी, बना चुका 7000 से ज्यादा रन

लगातार 16 सीजन एक ही IPL टीम से खेला है ये इकलौता खिलाड़ी, बना चुका 7000 से ज्यादा रन

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मुकाबला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीम के बीच खेला जाएगा। आईपीएल में सिर्फ एक ही खिलाड़ी है, जो सभी सीजन एक ही टीम से खेला है।

MS Dhoni And Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : IPL MS Dhoni And Virat Kohli

IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती हैं। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और आईपीएल का पिछला सीजन साल 2023 में खेला गया था। आईपीएल में अभी तक कुल 16 सीजन हो चुके हैं। इन 16 सीजन में सिर्फ एक ही ऐसा खिलाड़ी है, जो सभी सीजन एक ही आईपीएल टीम से खेला है। 

कोहली के नाम है खास रिकॉर्ड

विराट कोहली ने साल 2008 से साल 2023 तक आईपीएल में लगातार 16 सीजन RCB की टीम के लिए ही खेला। वह लीग में लगातार 16 सीजन एक ही टीम से खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। साल 2008 में कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद आरसीबी की टीम ने उन्हें खरीद लिया। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल के दम पर आरसीबी की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने अपने दम पर आरसीबी की टीम को कई मैच जिताए।

इतने मैचों में की है कप्तानी

विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए 143 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से आरसीबी को 66 में जीत और 70 में हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैच टाई रहे हैं। वहीं चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। अभी उनकी जगह आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस हैं। आईपीएल 2022 से पहले कोहली को आरसीबी की टीम ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। 

बनाए 7000 से ज्यादा रन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है। वह एक बार क्रीज पर टिक गए तो आरसीबी की जीत पक्की नजर आती है। कोहली अपनी आक्रामकता के लिए भी फेमस रहे हैं। आईपीएल 2016 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। आईपीएल के एक सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है। कोहली ने आईपीएल 2026 में 973 रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 237 मैच खेलते हुए कुल 7263 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 50 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 10 बार जीरो पर आउट हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस की IPL 2024 से पहले ही बढ़ी मुश्किलें, शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो सकता है धाकड़ प्लेयर

मुंबई इंडियंस के कैम्प में हुई हार्दिक पांड्या की एंट्री, ऐसे किया गया स्वागत, देखें Video

Latest Cricket News