A
Hindi News खेल क्रिकेट Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 से साथ सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ गए विराट, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 से साथ सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ गए विराट, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भले ही टीम इंडिया हार गई, लेकिन इस बार विराट कोहली ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। वह इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

virat kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट ने सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ा

Virat Kohli World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस साल टूर्नामेंट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वर्ल्ड कप 2023 में विराट का बल्ला जमकर चला और कई मैच विनिंग पारियां खेली। टूर्नामेंट के दौरान विराट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड भी तोड़। उन्होंने फाइनल मैच के बाद भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

विराट ने तोड़ा सचिन का एक और रिकॉर्ड

2023 वनडे वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब विराट कोहली के नाम रहा। विराट कोहली ने 21वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था।  सचिन तेंदुलकर ने 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था। 

सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी 

21 बार- विराट कोहली
20 बार- सचिन तेंदुलकर
17 बार- शाकिब अल हसन
15 बार- जैक कैलिस
13 बार सनथ जयसूर्या

वर्ल्ड कप 2023 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन 

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 11 बार बल्लेबाजी करते हुए 95.63 की औसत से 765 रन बनाए। ये वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। इस दौरान विराट ने 6 अर्धशतक और 3 शतक लगाए। यानी उन्होंने 9 बार 50+ रन का स्कोर बनाया।

फाइनल मैच में भी जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने फाइनल मैच में भी अर्धशतक जड़ा। फाइलन मैच में उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके देखने को मिले। लेकिन उनकी ये पारी टीम को खिताब जीतने के लिए काफी नहीं थी।

ये भी पढ़ें

ODI WC 2023 : 3 विश्व कप में महज 4 हार ने तोड़ दिया खिताब का सपना

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का ऐलान, नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगे ये खिलाड़ी

Latest Cricket News