A
Hindi News खेल क्रिकेट एक दिन कोहली, बाबर और मैक्सवेल का विकेट लूंगा: हसरंगा

एक दिन कोहली, बाबर और मैक्सवेल का विकेट लूंगा: हसरंगा

हसरंगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में आठ मैचों में 16 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज थे।

<p>Wanindu Hasaranga Wants To Dismiss Virat Kohli, babar...- India TV Hindi Image Source : GETTY Wanindu Hasaranga Wants To Dismiss Virat Kohli, babar azam and glenn maxwell someday

Highlights

  • हसरंगा की तुलना श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुरलीधरन और रंगना हेराथ से होती है
  • मैं अगला मुरलीधरन या अगला हेराथ नहीं बनना चाहता, मैं पहला हसरंगा बनना चाहता हूं- वानिंदु
  • हसरंगा ने कहा कि विराट के अलावा मैं बाबर और मैक्सवेल का भी विकेट लेना चाहता हूं

जाफना किंग्स के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को यकीन है कि एक दिन वह अपने पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बाबर आजम और ग्लेन मैक्सवेल का भी विकेट लेना चाहता हूं।

हसरंगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में आठ मैचों में 16 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज थे। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गया। अपनी सफलता के कारणों के बारे में पूछे जाने पर हसरंगा ने कहा कि वह हमेशा अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा, "जब मैं गेंदबाजी कर रहा होता हूं तो हमेशा विकेट लेने के साथ टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता हूं। इसलिए मैं सफल होता हूं।"

हसरंगा की तुलना श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुरलीधरन और रंगना हेराथ से की जा रही है।

Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम ढाका रवाना हुई

उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा प्रदर्शन करने के बारे में सोचता हूं। मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता। मैं अगला मुरलीधरन या अगला हेराथ नहीं बनना चाहता। मैं पहला हसरंगा बनना चाहता हूं।"

Latest Cricket News