A
Hindi News खेल आईपीएल क्रिस गेल ने याद की आईपीएल की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी, जब 66 गेंदों पर जड़े थे 175* रन

क्रिस गेल ने याद की आईपीएल की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी, जब 66 गेंदों पर जड़े थे 175* रन

इस पारी के में गेल ने 66 गेंदों पर 13 चौकों और 17 छक्के जड़े थे। इस दौरान गेल का स्ट्राइकरेट 265 से अधिक का था।

Chris Gayle recalls IPL's highest-ever individual score of 175 not out- India TV Hindi Image Source : BCCI Chris Gayle recalls IPL's highest-ever individual score of 175 not out

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की गिनती आईपीएल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। गेल ने अभी तक आईपीएल में कुल 125 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 41 के अधिक की औसत से 4484 रन जड़े हैं। गेल के नाम इस दौरान आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के (326 छक्के), सबसे ज्यादा शतक (6 शतक) जड़ने के साथ-साथ एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर (175*) बनाने का भी रिकॉर्ड है।

क्रिस गेल साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की यह नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के में गेल ने 66 गेंदों पर 13 चौकों और 17 छक्के जड़े थे। इस दौरान गेल का स्ट्राइकरेट 265 से अधिक का था।

7 साल बाद क्रिस गेल ने अपनी इस पारी को याद करते हुए कहा कि ये उन्होंने दिनों में से एक दिन था जब आप कुछ गलत नहीं करते। मयंक अग्रवाल के साथ 'ओपन नेटस विद मयंक' शो में क्रिस गेल ने कहा 'मुझे याद है कि हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे और कुछ ओवर के बाद बारिश आ गई थी। तो हम ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए थे। उस समय वेस्टइंडीज के रवि रामपाल मेरी ही टीम में थे तो मैंने उनसे कहा था कि विकेट काफी फ्लैट है तो हमें यहां जीतने के लिए 170-180 रन बनाने होंगे। जब मैं बारिश रुकने के बाद मैदान पर वापस खेलने गया तो मैंने वहीं से शुरू किया जहां मैंने छोड़ा था।'

ये भी पढ़ें - हरभजन ने शेयर किया सीनियर खिलाड़ियों का महिला अवतार, कुछ ऐसे नजर आए सचिन, सहवाग और गांगुली

गेल ने आगे कहा 'मैं उस लय में था जब एक बल्लेबाज को लगता है कि वो आज कुछ गलत नहीं कर सकता। ये उन्हीं दिनों में से एक दिन था। यह अद्भुत था कि मैंने कहा था कि टीम को 175 रन बनाने की जरूरत है, लेकिन इतने रन तो मैंने ही अंत तक बना दिए थे।'

गेल इस समय टी20 लीग को काफी मिस कर रहे हैं। इसी शो पर गेल ने कहा "ईमानदारी से कहूं तो मैं क्रिकेट को बहुत मिस कर रहा हूं। यह काफी लंबा समय है, जोकि मैं घर में रहा हूं। आमतौर पर इस समय मैं किसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहा होता।"