A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020, CSK vs RR : आईपीएल इतिहास में इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने धोनी

IPL 2020, CSK vs RR : आईपीएल इतिहास में इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने धोनी

राजस्थान के खिलाफ मैदान में उतरते ही धोनी आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे पीछे रोहित शर्मा, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली हैं।

MS Dhoni- India TV Hindi Image Source : BCCI MS Dhoni

कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) के 2020 सीजन का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जा रहा है। जिसमे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस तरह जैसे ही वो चेन्नई की तरफ से कप्तानी करने उतरें आईपीएल इतिहास में एक कारनामे को रचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

राजस्थान के खिलाफ मैदान में उतरते ही धोनी आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे पीछे रोहित शर्मा, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

एमएस धोनी - 200*

रोहित शर्मा - 197

सुरेश रैना - 193

दिनेश कार्तिक - 191

विराट कोहली - 186

यह भी पढ़ें-  जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने किया 22 सदस्यीय टीम का एलान, इस स्टार खिलाड़ी की हुई छुट्टी

वहीं आईपीएल के जारी सीजन की बात करें तो चेन्नई और राजस्थान दोनों ने अभी तक कुल 9-9 मैच खेले है जिसमें दोनों टीमों को 6-6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आज जो टीम मैच हारेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह और कठिन हो जाएगी।