A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : कमलेश नागरकोटी का खुलासा, कहा- इस खास प्लान की मदद से चटकाए 2 अहम विकेट

IPL 2020 : कमलेश नागरकोटी का खुलासा, कहा- इस खास प्लान की मदद से चटकाए 2 अहम विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से मात दे दी।

<p>IPL 2020 : कमलेश नागरकोटी...- India TV Hindi Image Source : IPLT20 IPL 2020 : कमलेश नागरकोटी का खुलासा, कहा- इस खास प्लान की मदद से चटकाए 2 अहम विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से मात दे दी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 174 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया था। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी।

कोलकाता की इस जीत में टीम के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने अहम योगदान दिया। दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 अहम विकेट चटकाए और अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई।

IPL 2020 : राजस्थान के खिलाफ मिली जीत से संतुष्ट नहीं है दिनेश कार्तिक, टीम में करना चाहते हैं यह सुधार 

इस जीत के बाद कमलेश नागरकोटी ने केकेआर और उसके सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। कमलेश नागरकोटी ने कहा, "जब मैं गेंदबाजी करने आया तो स्थिति हमारे पक्ष में थी। बस मैं अपने प्लान को सिंपल रखना और उस पर अमल करना चाहता था। मैं अपने परिवार, केकेआर के सपोर्ट स्टाफ और बाकी सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरे साथ खड़े हुए हैं। मेरे परिवार, द्रविड़ सर, अभिषेक (नायर) भैया जैसे कई लोग हैं। धन्यवाद देने के लिए बहुत सारे लोग हैं। पैट कमिंस से सीखना एक अच्छा अनुभव है जो वास्तव में बेहतरीन गेंदबाज है। मैं उनसे जो कुछ सीखता हूं, उस पर अमल करने की कोशिश करता हूं।"

IPL 2020, RR vs KKR : हार के बाद राजस्थान के कप्तान स्मिथ ने बताया, कहां - कहां हुई टीम से गलतियां

नागरकोटी ने राजस्थान के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (2) और युवा रियान पराग (1) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 6.50 की इकॉनोमी रेट से 13 रन दिए।