A
Hindi News खेल आईपीएल Video : देखिये कैसे बाउंड्री पर चालाकी दिखाते हुए जडेजा ने पकड़ी अद्भुत कैच, लेकिन क्रैडिट ले गए डु प्लेसिस

Video : देखिये कैसे बाउंड्री पर चालाकी दिखाते हुए जडेजा ने पकड़ी अद्भुत कैच, लेकिन क्रैडिट ले गए डु प्लेसिस

गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई की तरफ से उनके बेहतरीन फील्डर रविन्द्र जडेजा ने बाउंड्री लाइन के पास हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपका और केकेआर का बल्लेबाज देखता रह गया।

KKR vs MI, Ravindra Jadeja- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM KKR vs MI, Ravindra Jadeja

कोरोना महामारी के बीच देश से बाहर युएई में इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के 13वें सीजन का 21वां मुकाबला अबु धाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स ( केकेआर ) और टीम चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के बीच खेला जा रहा है। जिमसे कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस तरह गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई की तरफ से उनके बेहतरीन फील्डर रविन्द्र जडेजा ने बाउंड्री लाइन के पास हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपका और केकेआर के बल्लेबाज समेत उनक पूरा खेमा कैच देख हैरान हो गया। 

दरअसल, केकेआर ने आज सलामी बल्लेबाजी में बदलाव करते हुए सुनील नरेन की जगह राहुल त्रिपाठी को भेजा। उनका ये दांव सफल हुआ और त्रिपाठी ने बेहतरीन फिफ्टी भी जड़ी। वहीं ओपनिंग की जगह चार नम्बर पर पिंच हीटर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण ने कुछ शानदार शॉट लगाए। मगर पारी के 11वें ओवर में स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा की अंतिम गेंद पर नरेन ने बड़ा शॉट मारा। जिसके बाद बाउंड्री लाइन पर खड़े चेन्नई की टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर माने जाने वाले रविन्द जडेजा ने भागते हुए हवा में छलांग लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ा। हलांकि उसके बाद जबा उन्होंने देखा की वो बाउंड्री लाइन पर छूने वाले हैं तभी उन्होंने गेंद डु प्लेसिस को थमा दी और उनके प्रयास का क्रेडिट डु प्लेसिस को मिला। क्योंकि ये कैच अब डु प्लेसिस के नाम गिनी जाएगी। जिसको सभी देखते रह गए। इस तरह जडेजा का ये कैच भी आईपीएल के इस सीजन में अभी तक पकड़े जाने वाले सबसे बेहतरीन कैचों में शुमार हो गया है। जडेजा की कैच से नरेन 9 गेंदों में 17 रनों की छोटी तूफानी पारी खेल चलते बने। उन्होंने पारी के दौरान 1 चौका और 1 छक्का मारा।

MI vs RR : देखिए कैसे अनुकूल रॉय ने पकड़ा हवा में उड़ते हुए कैच, पोलार्ड के साथ मुंबई की पूरी टीम हुई हैरान

बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन में केकेआर और सीएसके दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम होने वाला है क्योंकि केकेआर अभी तक अपने नामी खिलाड़ियों के होते हुए उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसकी उससे उम्मीद की जा रही थी। वहीं, चेन्नई की टीम ने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए लगातार 3 हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाबी हासिल की थी और अब ये देखना दिलचस्प होगा किया माही की टीम क्या सचमुच लय हासिल कर चुकी है या फिर पंजाब के खिलाफ मिली जीत सिर्फ एक तुक्का थी। जबकि अंक तालिका में 4 अंको के साथ चेन्नई 5वें स्थान पर और इतने ही अंको के साथ केकेआर चौथे स्थान पर काबिज है।