A
Hindi News खेल आईपीएल KKR के गेंदबाजी कोच ने कुलदीप को बाहर रखे जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया

KKR के गेंदबाजी कोच ने कुलदीप को बाहर रखे जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स ने आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखने के फैसले को सही ठहराया।

<p>KKR के गेंदबाजी कोच ने...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM KKR के गेंदबाजी कोच ने कुलदीप को बाहर रखे जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया

अबुधाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स ने आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि मैदान छोटे होने और टीम संयोजन बनाने के कारण यह फैसला लेना पड़ा।

IPL 2020, KKR vs CSK : आईपीएल इतिहास में 150वां विकेट लेते ही इस ख़ास क्लब में शामिल हुए ड्वेन ब्रावो

केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को दस रन से हराया। धीमी पिच पर कुलदीप प्रभावी साबित हो सकते थे। मिल्स ने कहा, ‘‘कुलदीप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से है लेकिन मैदान के आकर और टीम संयोजन को देखते हुए यह अंतिम एकादश उतारी गई जिसमें उसके लिये जगह नहीं बन सकी।’’

IPL 2020, KKR vs CSK : जीते मैच में हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कप्तान धोनी ने दिया ये बड़ा बयान

अब तक कुलदीप तीन मैचों में नौ ही ओवर डाल सके हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई के खिलाफ उतारा नहीं गया। मिल्स ने कहा, ‘‘यह प्रतिस्पर्धा अच्छी है। हमारे पास बड़ी टीम है और काफी प्रतिस्पर्धी भी। कुलदीप भले ही दो मैच नहीं खेला लेकिन वह टीम में है और योगदान दे रहा है। टीम के भीतर एक कल्चर है और हर कोई एक दूसरे की मदद करता है।’’