A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020, KXIP vs DC : दिल्ली को 5 विकेट से हराकर पंजाब ने लगाई जीत की हैट्रिक

IPL 2020, KXIP vs DC : दिल्ली को 5 विकेट से हराकर पंजाब ने लगाई जीत की हैट्रिक

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब नें दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी।

<p>IPL 2020, KXIP vs DC : दिल्ली को 5...- India TV Hindi Image Source : IPLT20 IPL 2020, KXIP vs DC : दिल्ली को 5 विकेट से हराकर पंजाब ने लगाई जीत की हैट्रिक

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब नें दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी। ये इस सीजन पंजाब की चौथी जीत है और अब टीम10 मैचों में 8 अंक के साथ पाइंट टेबल में 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लगातार दूसरे नाबाद शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 5 विकेट शेष रहते 19 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 29 रनों का योगदान दिया।

पूरन ने 28 गेंदों का सामना कर छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए। इनके अलावा क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। दीपक हुड्डा 15 और जेम्स नीशम 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से रबाडा ने 2 जबकि अक्षर और अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाया।

IPL 2020 : एक ओवर में 26 रन लुटाने के बाद गेंदबाज तुषार पांडे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इससे पहले दिल्ली की ओर से खेलते हुए धवन ने पहली पारी में 57 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। धवन का IPL में लगातार ये दूसरा शतक है और ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए। धवन ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 101 रन की नाबाद पारी खेलते हुए IPL में अपना पहला शतक जड़ा था।

इस शतक के साथ ही धवन IPL के एक सीजन में 2 शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। इसी मैच में धवन ने जैसे ही 62 रन का आंकड़ा छुआ, वैसे ही वह IPL में 5000 रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए। धवन IPL के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले ओवरऑल 5वें और चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। धवन ने 168वीं पारी में ये उपलब्धि अपने नाम की। शिखर धवन IPL में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। पंजाब की ओर से शमी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।