A
Hindi News खेल आईपीएल MI vs SRH Dream11 Prediction : इन शानदार खिलाड़ियों को Dream 11 टीम में दे सकते हैं मौका

MI vs SRH Dream11 Prediction : इन शानदार खिलाड़ियों को Dream 11 टीम में दे सकते हैं मौका

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को खेले जाने वाले दूसरे डबल हेडर में पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में खेला जाएगा।

<p>MI vs SRH Dream11 Prediction : इन शानदार...- India TV Hindi Image Source : IPLT20 MI vs SRH Dream11 Prediction : इन शानदार खिलाड़ियों को Dream 11 टीम में दे सकते हैं मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को खेले जाने वाले दूसरे डबल हेडर में पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शारजाह का छोटा मैदान होने के कारण इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों की ओर से रनों की बरसात देखने को मिलेगी।

हैदराबाद का इस सीजन आगाज निराशाजन रहा लेकिन टीम ने वापसी करते हुए अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की। वहीं, मुंबई इंडियंस की शुरुआती मैचों से सबक लेते हुए बेहतरीन लय में नजर आ रही है। इस मैच में दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिनको आप अपनी Dream11 टीम में जरुर शामिल करना चाहेंगे।

इस मुकाबले को ध्यान में रखते हुए Dream 11 टीम की बात करें तो मुंबई के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा और केरन पोलार्ड को आप किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहेंगे। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन का चुना जाना तय है। आइए जानते हैं MI vs SRH मुकाबले में क्या हो सकती है सबसे मजबूत Dream 11 टीम

बैटिंग ऑर्डर (रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन और प्रियम गर्ग)

ये मुकाबला शारजाह के छोटे मैदान में खेला जाना है जहां बल्लेबाजों के बल्ले से रनों की बौछार देखने को मिलेगी। ऐसे में शानदार फॉर्म में लौट चुके रोहित शर्मा को Dream 11 टीम में शामिल करना ही होगा। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन का चुना जाना भी तय है। क्रेडिट की कमी की वजह से हम प्रियम गर्ग को चुन रहे हैं जिन्होंने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 51 रनों की शनदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। Dream 11 टीम का कप्तान डेविड वॉर्नर को बनाया जा सकता है।

IPL 2020, DC vs KKR : जानिए क्यों हार के बाद भी केकेआर कप्तान कार्तिक ने कहा, 'उन्हें बल्लेबाजों पर है गर्व'

विकेटकीपर (इशान किशन और जॉनी बेयरस्टो)

मुंबई के क्विंटन डी कॉक इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रहे है इसलिए हमने MI vs SRH की Dream 11 टीम में इशान किशन और जॉनी बेयरस्टो को जगह दी है।

ऑलराउंडर

केरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या के होते हुए आप किसी और ऑलराउंडर का चुनाव कर ही नहीं सकते हैं। दोनों खिलाड़ी पिछले मैच में खुद को साबित भी कर चुके हैं। पोलार्ड उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प हैं।

गेंदबाजी आक्रमण

शारजाह के मैदान पर वैसे तो गेंदबाज के पास करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं होता है लेकिन एक बेहतरीन गेंदबाज किसी भी मैदान पर मैच का रूख बदलने में सक्षम होता है। इसलिए हमने गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और टी नटराजन को चुना है। राहुल चाहर और नटराजन ने इस सीजन काफी प्रभावित किया है जबकि बुमराह अब तक 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

MI vs SRH Dream 11 Team Prediction : इशान किशन, जॉनी बेयरस्टो, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर (c), केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, केरन पोलार्ड (vc), हार्दिक पांड्या,, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, टी नटराजन।