A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : बेहतरीन गेंदबाजी के साथ इस सीजन राशिद खान एक खास क्लब में हुए शामिल

IPL 2020 : बेहतरीन गेंदबाजी के साथ इस सीजन राशिद खान एक खास क्लब में हुए शामिल

राशिद 2013 के बाद से पहले ऐसे गेंदबादज हैं, जिन्होंने अपना इकोनॉमी रेट 6 रन से कम रखते हुए 15 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।

Rashid Khan- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Rashid Khan

नई दिल्ली| सनराइजर्स हैदराबाद बेशक आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो चुकी है लेकिन उसके अफगानी लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस सीजन में एक रन से कम देते हुए विकेट हासिल किए हैं। राशिद ने इस सीजन में 20 विकेट लिए हैं और वह उन खास गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक सीजन में 15 या उससे अधिक विकेट लिए हैं और इसके लिए लगभग एक रन ही खर्च किए हैं।

इस सीजन में राशिद का इकोनॉमी रेट 5.37 रहा है और इस मामले में अब तक इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं। राशिद 2013 के बाद से पहले ऐसे गेंदबादज हैं, जिन्होंने अपना इकोनॉमी रेट 6 रन से कम रखते हुए 15 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई स्पिनर सुनीन नरेन ने 2013 सीजन में 5.46 के इकोनॉमी रेट के साथ 22 विकेट हासिल किए थे जबकि इसी सीजन में डेस स्टेन ने 5.66 के औसत से 19 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

ये भी पढ़ें - DC vs SRH : 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर रबाडा ने बुमराह से छीनी पर्पल कैप, कह दी ये बात

साल 2011 में राहुल शर्मा ने भी 5.46 के इकोनॉमी रेट के साथ 16 विकेट लिए थे और इसी साल लसिथ मलिंगा ने 5.95 के इकोनॉमी रेट से 28 विकेट चटकाए थे। भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुम्बले जो कि अभी किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं, ने 2009 में 5.86 के इकोनॉमी रेट से कुल 21 विकेट लिए थे।