A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने बताया, कहां हुई टीम से चूक

IPL 2021 : पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने बताया, कहां हुई टीम से चूक

इस मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल के नाबाद 91 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 145 रन ही बना सकी।  

IPL, IPL 2021, Sports, cricket, Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स पंजाब के हाथों 34 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया की उनकी टीम पंजाब से कहां पीछे रह गई। मुकाबले के बाद कप्तान कोहली ने कहा, ''पंजाब ने बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत की थी। हालांकि हम एक समय उन पर हावी हो गए थे और उम्मीद कर रहे थे कि बोर्ड पर 160 रन ही होंगे लेकिन अंत में जो रन बने वह हमारे लिए मुश्किल पैदा कर गया।''

उन्होंने कहा, ''हमारे पास कई ऐसे खराब गेंदें आई जिसपर हम बाउंड्री लगा सकते थे। एक बल्लेबाज के तौर पर हम यह चाहते हैं कि मैदान पर आते ही कुछ अलग करें लेकिन एक बैटिंग यूनीट के तौर पर हम आज कुछ खास नहीं कर सके।''

यह भी पढ़ें- सुनील छेत्री ने कोरोना वारियर्स को सौंपा अपना ट्विटर अकाउंट, मदद के लिए की यह खास अपील

इसके अलाव विराट ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा, ''टीम में पाटीदार की एक अलगा भूमिका है। हालांकि उन्हें अभी नंबर तीन पर मौका दिया जा रहा है लेकिन वह परिस्थिति के अनुसार किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है। हालांकि आज उनका दिन नहीं था।''

आपको बता दें कि विराट कोहली लगातार रजत पाटीदार को नंबर तीन पर मौका दे रहे हैं। पाटीदार पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में 30 गेंद में 31 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2021, PBKS v RCB : 'डक' पर आउट होने के साथ ही निकोलस पूरन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

वहीं टीम के प्रदर्शन पर विराट का कहना था कि हम जिस रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे और कारगार सिद्ध नहीं हो पाया। आखिरी में हर्षल और जैमिसन ने कुछ बड़े शॉट लगाकर हार के अंतर को कम किया नहीं तो हमें बड़े मार्जिन से हार मिलती।

इस मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल के नाबाद 91 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 145 रन ही बना सकी।