A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : केकेआर की जीत के बाद मुश्किल में कप्तान मोर्गन, लगा 24 लाख का जुर्माना

IPL 2021 : केकेआर की जीत के बाद मुश्किल में कप्तान मोर्गन, लगा 24 लाख का जुर्माना

मोर्गन पर आईपीएल ने 24 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। मोर्गन पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट कारण के लगा है।

IPL 2021, Eoin Morgan, fined for slow over rate- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM KKR

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में कोलकता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार वापसी की है। दूसरे चरण में केकेआर की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्जकर पॉइंट्स टेबल में अब चौथे स्थान पर पहुंच गई। केकेआर ने अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया था। 

इस मुकाबले में टीम के लिए वेंकेट्स अय्यर (53) और राहुल त्रिपाठी (74) ने विस्फोटक अंदाज में अर्द्धशतीय पारी खेली और टीम को मिले 156 रनों के लक्ष्य तक तीन विकेट के नुकसान पर महज 15.1 ओवर में ही पहुंचा दिया। 

यह भी पढ़ें- MI v KKR : वेंकटेश-त्रिपाठी की तूफानी पारी से KKR ने मुंबई को मात देकर टॉप-4 में बनाई जगह

हालांकि इस बीच टीम के कप्तान इयोन मोर्गन मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल मोर्गन पर आईपीएल ने 24 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। मोर्गन पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट कारण के लगा है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी केकेआर की टीम अपने तय समय में 20 ओवर पूरा नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़ें- MI vs KKR: रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, मोर्गन ने की वेंकटेश अय्यर की तारीफ

ऐसे में अगर केकेआर तीसरी बार ऐसा करता है तो कप्तान पर 30 लाख रूपए के जुर्माने के साथ एक मैच का बैन भी लग सकता है।

मोर्गन पर बैन के अलावा प्लइंग इलेवन में शामिल रहे सभी खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फिसदी के का 25 प्रतिशत जुर्मान देना होगा।