A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021, Exclusive : पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आंद्रे रसेल पर साधा निशाना, KKR को दी यह बड़ी सलाह

IPL 2021, Exclusive : पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आंद्रे रसेल पर साधा निशाना, KKR को दी यह बड़ी सलाह

मुंबई के खिलाफ केकेआर की बल्लेबाजी क्रम जिस तरह से धराशाई हुआ उसे लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कई महत्वपूर्ण पहलू पर अपनी बात रखी और आगे के मैचों के लिए केकेआर को कईं बड़ी सालह भी दी है।

sanjay manjrekar, eoin morgan, sanjay manjrekar ipl, indian premier league, ipl 2021, andre russell,- India TV Hindi Image Source : INDIA TV sanjay manjrekar

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पांचवे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली 10 रन से हार के बाद टीम की बल्लेबाजी पर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। खास तौर से केकेआर में फिनिशर की भुमिका निभाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन चुका है।

वहीं मुंबई के खिलाफ केकेआर की बल्लेबाजी क्रम जिस तरह से धराशाई हुआ उसे लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कई महत्वपूर्ण पहलू पर अपनी बात रखी और आगे के मैचों के लिए केकेआर को कईं बड़ी सालह भी दी है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Expert's Corner : मांजरेकर ने बताया मुंबई ने कैसे पलटा मैच, KKR की बल्लेबाजी से हुए निराश

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'क्रिकेट धमाका' में संजय मांजरेकर ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि केकेआर की टीम जब टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज के लिए मुंबई जाएगी तो आंद्रे रसेल अपनी बल्लेबाजी में सुधार करेंगे।''

उन्होंने कहा, ''केकेआर के लिए रसेल का नहीं चलना एक चिंता का कारण है। वह बल्लेबाजी में लंबे समय से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। वह पूरी तरह से फिट भी नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में गेंदबाजी अच्छी की है लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि टूर्नामेंट के अगले चरण में उनमें कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेगा।''

इसके अलावा मांजरेकर ने टीम के कप्तान इयोन मोर्गन की रणनीति पर भी अपनी बात रखी और कहा, ''मोर्गन को अपनी बल्लेबाजी में खुद के लिए समय देना पड़ेगा। वह मैच फिनिश करने की जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा कर टीम को मुश्किल में डाल रहे हैं। उन्हें खुद को प्रमोट कर पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : केकेआर की हार से निराश हैं शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर फैंस से मांगी माफी

उन्होंने कहा, ''मुंबई के खिलाफ इस मैच में बल्लेबाजी के लिए पिच आसान नहीं था। मोर्गन को क्रिज पर समय बिताना होगा तभी वह अपने लय में वापस आ पाएंगे।''

आपको बता दें मुंबई के खिलाफ मोर्गन सिर्फ सात बनाकर आउट हो गए थे। वहीं ओपनर बल्लेबाज नीतिश राणा (57) और शुभमन गिल (33) को छोड़ दें तो केकेआर का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।

मांजरेकर के अलावा महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने कहा, ''केकेआर की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। टॉप ऑर्डर में नीतिश राणा से लेकर निचले क्रम में आंद्रे रसेल तक सभी तुफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं, पैट कमिंस और हरभजन सिंह में भी बल्लेबाजी की क्षमता है। ऐसे में सिर्फ 152 रनों के लक्ष्य से दूर रह जाना काफी हैरान करने वाला है।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : मैच से पहले ही राहुल चाहर ने तैयार कर लिया था 'गेम प्लान', गिल को आउट करने के लिए बनाई थी यह रणनीति

वहीं दूसरी तरफ मुंबई के लिए राहुल चाहर ने दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने महज 27 रन खर्च 4 विकेट अपने नाम किए जबकि क्रुणाल पंड्या ने भी गेंदबाजी में कारगार साबित हुए और क्रुणाल पंड्या ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन खर्च दिए।

इस मैच में मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 152 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर सिर्फ 142 रन ही बना सकी।