A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 KKR vs RCB: जानिए कौन हैं वेंकटेश अय्यर जिनका कोलकाता की जीत में रहा बड़ा हाथ

IPL 2021 KKR vs RCB: जानिए कौन हैं वेंकटेश अय्यर जिनका कोलकाता की जीत में रहा बड़ा हाथ

वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने फरवरी 2021 को हुए ऑक्शन में उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपयों में खरीदा था।

<p>IPL 2021 KKR vs RCB: kkr opener venkatesh iyer...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 KKR vs RCB: kkr opener venkatesh iyer profile

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को आईपीएल 2021 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से करारी मात दी। केकेआर की इस जीत का श्रेय डेब्यू मैच खेले सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को भी जाता है। उन्होंने आज नाबाद 41 रनों की पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज पार करवाई।

गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने फरवरी 2021 को हुए ऑक्शन में उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपयों में खरीदा था। वे मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में 39 टी-20 मैचों में 765 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138.33 का है। उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं।

उन्होंने 29 पारियों में 6.98 की इकॉनोमी के साथ 21 विकेट भी लिए हैं।

वेंकटेश ने कोलकाता के लिए पहले ही मैच में दिखा दिया कि वे टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं।

जैसे ही कोलकाता ने आज आरसीबी को हराया, आईपीएल ने इंदौर के रहने वाले वेंकटेश की फोटो ट्वीट की और कैप्शन  में लिखा, "वेंकटेश अय्यर के लिए एक यादगार डेब्यू, उन्होंने केकेआर के लिए मैच जिताऊ रन बनाए। केकेआर ने 9 विकेट से जीत हासिल की।"

IPL 2021 KKR vs RCB: कोलकाता की आंधी में उड़ी कोहली की टोली, नाइट्स ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

आज केकेआर के लिए अय्यर ने 27 गेंदों का सामना कर 41 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आज अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा था। आज उनका स्ट्राइक रेट 151.85 का था।