A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : कोहली ने आज रचा इतिहास, 200वां मैच खेलने मैदान पर उतरे

IPL 2021 : कोहली ने आज रचा इतिहास, 200वां मैच खेलने मैदान पर उतरे

विराट कोहली के नाम IPL में 200 मैच दर्ज हो गए हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपना पहला मैच KKR के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही कोहली ने ये रिकॉर्ड बना दिया है।

<p>IPL 2021 : कोहली आज रचेंगे...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/RCBTWEETS IPL 2021 : कोहली आज रचेंगे इतिहास, 200वां मैच खेलने के साथ ही करेंगे ये बड़ा कमाल

IPL 2021 के 32वें मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना कर रही है। इस मुकाबले में उतरने के साथ ही विराट कोहली इतिहास रच दिया है। 

दरअसल, आज से पहले कोहली के नाम IPL में 199 मैच दर्ज थे और KKR के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही वह IPL में 200 मैच खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए। यही नहीं, कोहली किसी एक टीम की ओर से 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। बता दें कि कोहली ने RCB की ओर से 215 मैचों में शिरकत की है जिसमें 15 मैच उन्होंने चैंपियंस लीग T20 ट्रॉफी में खेले हैं। 

IPL 2021 CSK vs MI: मिलने की गेंद ने किया रायडू को चोटिल, रिटायर्ड हर्ट हो कर मैदान छोड़ा

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 212 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (207), तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक (203) और चौथे नंबर पर सुरेश रैना (201) हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों में से सिर्फ विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो IPL में 6 हजार रन पूरे कर चुके हैं।

KKR के खिलाफ मैच में कोहली के पास T20 में 10000 रन पूरे करने का भी मौका होगा जिससे वह 71 रन दूर हैं। T20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ 4 खिलाड़ी ही ये कमाल कर सके हैं जिसमें क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर शामिल हैं।

IPL 2021 : विराट कोहली सीजन-14 के बाद छोड़ेंगे आरसीबी की कप्तानी

गौरतलब है कि कोहली ने 199 IPL मैचों में 37.97 की औसत और 6076 रन बनाए है जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली का IPL में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है। इसके अलावा कोहली 79 कैच भी IPL में अब तक पकड़ चुके हैं।