A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : दिल्ली के खिलाफ मिली हार से निराश हैं केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन, इसे बताया जिम्मेदार

IPL 2021 : दिल्ली के खिलाफ मिली हार से निराश हैं केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन, इसे बताया जिम्मेदार

दिल्ली के खिलाफ मिली 7 विकेट से निराशाजनक हार के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

KKR, Eoin Morgan, Sports, cricket, IPL, IPL 2021, KKR vs DC- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Eoin Morgan

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस निराशाजनक हार के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

मुकाबले के बाद कप्तान मोर्गन ने कहा, ''मैं बहुत ही निराश हूं। हमने बल्लेबाजी में बहुत ही धीमी शुरुआत की। मध्यक्रम में हमने बहुत जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवाए। रसेल एक छोर पर डटे रहे जिसके कारण हम 150 के पार पहुंचने में सफल रहे हैं। इन सब के बाद हमने गेंदबाजी में भी निराशाजनक शुरुआत की।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : आईपीएल के 'बायो बबल' को क्विंटन डिकॉक ने बताया सबसे सुरक्षित माहौल

उन्होंने कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हम उसके खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके। इसके अलावा यह भी दिखा की बल्लेबाजी के लिए यह पिच कितना बेहतरीन था। हम खेल के सभी विभाग में दिल्ली के कमतर साबित हुए।''

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की पारी के पहले ओवर में पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के एक ओवर में लगातार 6 चौके लगाए। इस पर अपनी गेंदबाजी को लेकर कप्तान मोर्गन ने कहा, ''पैट कमिंस हमेशा नए गेंद से हमारी प्लानिंग का हिस्सा रहे हैं। मावी ने पिछले कुछ मैचों में शानदार शुरुआत की थी यही कारण है कि हमने कमिंस को पहला ओवर नहीं दिया था और हमारी रणनीति काम नहीं कर पाई।''

यह भी पढ़ें- MI vs RR : डिकॉक की शानदार अर्धशतक पारी से मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स को दी मात

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर के जवाब में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ के 82 रनों की शानदार पारी की मदद  से 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बना लिए।