Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

IPL 2021 : आईपीएल के 'बायो बबल' को क्विंटन डिकॉक ने बताया सबसे सुरक्षित माहौल

राजस्थान ने चार विकेट पर 171 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने डिकॉक की नाबाद 70 रन की पारी की बदौलत 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: April 29, 2021 22:28 IST
Quinton de Kock, IPL, IPL 2021, Sports, cricket 'bio bubble' Mumbai- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Quinton de Kock

मुंबई इंडियन्स के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वह इंडियन प्रीमियर लीग के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में बेहद सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को सबसे असुरक्षित माहौल में से एक करार दिया था। जंपा स्वेदश लौट चुके हैं। 

डिकॉक ने यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत में नाबाद अर्धशतक जड़ने के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हम अपने डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं इसलिए हम अपने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काफी सुरक्षित हैं। हम काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और चीजें काफी आसान हैं। ’’

यह भी पढ़ें- MI vs RR : डिकॉक की शानदार अर्धशतक पारी से मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स को दी मात

उन्होंने कहा, ‘‘हम फिर भी अहतियात बरतते हैं और मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मुझे अन्य खिलाड़ियों के बारे में नहीं पता। मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं। मैच खेलना और अभ्यास आदि करना काफी आसान है।’’ 

राजस्थान ने चार विकेट पर 171 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने डिकॉक की नाबाद 70 रन की पारी की बदौलत 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। डिकॉक ने कहा कि चेन्नई की पिच पर जूझने के बाद कोटला के मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी आसान था। 

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान था। जीत दर्ज करके हम खुश हैं। रन बनाकर अच्छा लग रहा है विशेषकर टीम की जीत में।’’ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 20 से 25 रन कम बनाए। कई चोटी के खिलाड़ियों को विभिन्न कारणों से गंवाने के बावजूद सैमसन ने कहा कि उनकी टीम की नजरें अब भी मैच जीतने पर टिकी है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये डेढ करोड़ रूपए किए दान

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा कर रहे हैं और अपनी टीम पर भी। हमें पता है कि मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, स्टार खिलाड़ी हमारे साथ नहीं हैं, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम लिविंगस्टोन लेकिन साथ ही मुझे अपनी टीम पर गर्व है कि माहौल सकारात्मक है, हमारी नजरें अब भी आगामी मैचों में जीत पर टिकी हैं।’’ 

सैमसन ने साथ ही कहा कि टीम के खिलाड़ियों में देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement