A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : सीजन-14 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंचे मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड

IPL 2021 : सीजन-14 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंचे मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंचे मुंबई इंडियंस के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड।

Mumbai Indians, Kieron Pollard, IPL- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@MIPALTAN Kieron Pollard

मुंबई इंडियंस के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-14 के दूसरे चरण के लिए यूएई पहुंच चुके हैं। पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के बाद यहां पहुंचे हैं। सीपीएल में पोलार्ड ट्रिंबैगो नाइट राइंडर्स का नेतृत्व कर रहे थे। 

यूएई पहुंचने के बाद पोलार्ड दो दिन के लिए आइसोलेशन में रहेंगे और उसके बाद वह मुंबई इंडियंस के बायो बलल में शामिल हो सकते हैं। मुंबई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी को साझा किया है।

यह भी पढ़ें- धोनी के बाद कौन होगा सीएसके का अगला कप्तान ? जडेजा के जवाब से मचा अब बवाल !

आपको बता दें कि कोविड संक्रमण के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को इस साल मई में स्थगित कर दिया गया था। इसका एक हिस्सा पहले ही भारत में खेला जा चुका है। 

ऐसे में टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत दुबई में रविवार को एक बार फिर सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स के खेमें में शामिल होने के लिए यूएई पहुंचे डुप्लेसी, ताहिर और ब्रावो

आईपीएल के दूसरे चरण में सबसे अधिक 13 मैच दुबई में खेले जाएंगे जबकि 10 मुकाबलों का आयोजन शारजाह में होना है। वहीं 8 मैच अबु धाबी में खेले जाएंगे।

इसके अलावा आईपीएल इस भाग में दर्शकों को भी स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। हालांकि इस दौरान कोरोमा से संबंधित सभी तरह के सुरक्षा के मानदंडों का पालन किया जाएगा।