A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर शेन बॉन्ड ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब करेंगे मैदान पर वापसी

IPL 2021 : हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर शेन बॉन्ड ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब करेंगे मैदान पर वापसी

दूसरे चरण में दो हार के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में अब छठे स्थान पर खिसक गई है। ऐसे में हार्दिक पर टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं।

Shane Bond, Hardik Pandya, cricket news, latest updates, MI vs KKR, IPL 2021- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Shane Bond

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस को मिली लगातार दो हार के बाद टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा की जल्द ही ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मैदान पर वापसी हो सकती है। हार्दिक लगातार दो मैचों से मुंबई के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं। 

मुंबई को दूसरे चरण के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों का हार सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से मात दी है।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : केकेआर की जीत के बाद मुश्किल में कप्तान मोर्गन, लगा 24 लाख का जुर्माना

टीम को मिली इस हार के बाद शेन बॉन्ड ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हार्दिक अच्छे से अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं। जल्द ही वह मैदान पर वापसी करेंगे। हम अपनी टीम के साथ-साथ टीम इंडिया के वर्कलोड को भी ध्यान में रखकर प्लेइंग इलेवन को चुन रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है हार्दिक अगले मैच में हमारे लिए मैदान पर उतरेंगे।''

आपको बता दें कि दूसरे चरण में दो हार के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में अब छठे स्थान पर खिसक गई है। ऐसे में हार्दिक पर टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- MI vs KKR: रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, मोर्गन ने की वेंकटेश अय्यर की तारीफ

ऐसे में शेन बॉन्ड ने कहा, ''टीम मैनेजमेंट का हार्दिक के लिए यह कोई कठीन फैसला नहीं है। खिलाड़ियों के प्रति हमारा कर्तव्य है की हम उनका ध्यान रखें। यह सब टीम संतुलन का हिस्सा होता है। हार्दिक के वापसी में हम कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। हम नहीं चाहते हैं की वह चोटिल होकर टूर्नामेंट के बांकी बचे मैचों से भी बाहर हो जाए।''

इसके अलावा बांन्ड टीम के मध्यक्रम को लेकर भी अपनी चिंताए व्यक्त की और कहा, ''हमने शुरुआत बहुत अच्छी की। पावरप्ले हमारा शानदार था लेकिन यह सच है की हमारा मध्यक्रम अपनी क्षमता के अनुसार योगदान नहीं दे पा रहा है।''

उन्होने कहा, ''हमारे पास एक अच्छी बैटिंग लाइनअप है और हम टूर्नामेंट में वापसी करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में हमें जल्दी से कुछ मैच जीतने होंगे ताकी खिताबी रेस बने रह सके।''

यह भी पढ़ें- RCB vs CSK: कोहली की आरसीबी के सामने धोनी की सीएसके रखेगी चुनौती, जानें दोनों टीमों का हाल

आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में केकेआर की टीम ने 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बना लिए।