A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : हैमस्ट्रिंग जैसे चोटों से दूर रहने के लिए रोहित शर्मा करते हैं यह खास तैयारी

IPL 2021 : हैमस्ट्रिंग जैसे चोटों से दूर रहने के लिए रोहित शर्मा करते हैं यह खास तैयारी

रोहित पिछले साल आईपीएल के कुछ मैचों और ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती हिस्से से बाहर रहे थे। 

Royal Challengers Bangalore,Rohit Sharma,Rohit,Mumbai Indians,kkr,IPL- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Rohit sharma  

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पिछले आईपीएल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के बाद से उनके शरीर को ‘काफी रख रखाव’ की जरूरत है ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें। रोहित पिछले साल आईपीएल के कुछ मैचों और ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती हिस्से से बाहर रहे थे। 

रोहित ने मुंबई इंडियंस द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो ‘कैप्टंस कॉर्नर’ में कहा ,‘‘ पिछले तीन चार महीने से यही कर रहा हूं। मैं पिछले आईपीएल में चोटिल हुआ था लिहाजा अपने शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत है।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021, MI vs KKR : मुंबई इंडियंस को सीजन-14 में पहली जीत की तलाश, केकेआर के सामने बड़ी चुनौती

पहले मैच में मुंबई इंडियंस की हार के बाद खिलाड़ियों द्वारा की जा रही मेहनत के बारे में रोहित ने कहा ,‘‘ हमें इस पर गर्व है। हम फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं। चाहे मैच हारे या जीते लेकिन तैयारी अहम है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ कल का मैच खेलने वाले कुछ तेज गेंदबाज फिटनेस अभ्यास के लिये आये। यह हमेशा अच्छा रहता है और हमें इस पर गर्व है। हम अतिरिक्त प्रयास करते हैं और यही वजह है कि हमें नतीजे मिलते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : कुमार संगाकार ने बढ़ाया संजू सैमसन का हौसला कहा, 'अगली बार 10 गज आगे मारकर दिलाएगा जीत'

रोहित ने टीम के आपसी तालमेल के बारे में कहा ,‘‘ हम समूह के रूप में ही चीजें करते हैं। बाहर जाना हो, मैच खेलना हो, फिटनेस अभ्यास या बैठकें। हम कोशिश करते हैं कि समूह के रूप में करें। खेल के बारे में काफी बातचीत होती है और यह तालमेल बना रहता है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘हर साल नये चेहरे और स्टाफ टीम में आता है और हम चाहते हैं कि सभी मुंबई इंडियंस की संस्कृति में ढल सके। आपसी एकजुटता होना जरूरी है।’’ अब तक 200 आईपीएल मैच खेल चुके रोहित ने कहा ,‘‘ यह अच्छा रिकॉर्ड है। उम्मीद है कि आगे 200 और खेल सकूंगा।’’