A
Hindi News खेल आईपीएल MI vs DC: कुलदीप यादव ने पहले ही मैच में लूटी महफिल, अक्षर ने बताई सफलता की वजह

MI vs DC: कुलदीप यादव ने पहले ही मैच में लूटी महफिल, अक्षर ने बताई सफलता की वजह

अक्षर पटेल ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने कुलदीप यादव को टीम में जगह को लेकर सुरक्षा की भावना दी जिससे कलाई के इस स्पिनर ने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

<p>कुलदीप यादव</p>- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM कुलदीप यादव

Highlights

  • कुलदीप यादव ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट लिये।
  • दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2022 के पहले मैच में मुंबई को 4 विकेट से मात दी।

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला अक्षर पटेल ने रविवार को यहां कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ने कुलदीप यादव को टीम में जगह को लेकर सुरक्षा की भावना दी जिससे कलाई के इस भारतीय स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम के पहले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। अपनी पूर्व फ्रैंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए पिछले दो सत्र में ज्यादातर मैचों में अंतिम एकदश से बाहर रहने वाले कुलदीप ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट लिये। 

दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए वह मैन ऑफ द मैच चुने गये। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जब अक्षर से कुलदीप के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ यह सब मानसिकता के बारे में है। वह आईपीएल में संघर्ष कर रहे थे क्योंकि केकेआर की टीम में उनकी जगह सुरक्षित नहीं थी। उसे यकीन नहीं था कि वह अपने सभी मैच खेलेगा।’’ 

PBKS vs RCB, IPL 2022: 'हमारे लिए 2 अंक काफी मायने रखते हैं', जीत के बाद बोले मयंक अग्रवाल

उन्होंने कहा, ‘‘ उसे अब लगता है कि यहां आने के बाद मैच खेलना सुनिश्चित है। अगर आप जानते हैं कि आपका स्थान सुरक्षित है, और दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर नहीं होंगे तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं।’’  केकेआर के लिए औसत प्रदर्शन करने वाले कुलदीप ने बीच के ओवरों में रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड जैसे अहम विकेट लिये। दिल्ली की चार विकेट से जीत के बाद अक्षर ने कहा, ‘‘ जिस तरह से कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान (ऋषभ पंत) ने उसका समर्थन किया , जिससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ कर सका।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक ​​कि अभ्यास के दौरान भी हम उससे कहते हैं कि तुम अच्छा कर सकते हो। इससे उसकी मानसिक बदलाव आया है कि वह सभी मैच खेलेगा।’’ दिल्ली की टीम 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14वें ओवर में छह विकेट पर 104 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन ललित यादव (38 गेंदों पर नाबाद 48, चार चौके, दो छक्के) और अक्षर (17 गेंदों पर नाबाद 38, दो चौके, तीन छक्के) ने 75 रन की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 179 रन पर पहुंचाया। 

GT vs LSG, IPL 2022 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात vs लखनऊ लाइव मैच