A
Hindi News खेल आईपीएल युजवेंद्र चहल ने सुनाया IPL का खौफनाक किस्सा, शराब के नशे 15वीं मंजिल से जब उन्हें विदेश खिलाड़ी ने था लटकाया

युजवेंद्र चहल ने सुनाया IPL का खौफनाक किस्सा, शराब के नशे 15वीं मंजिल से जब उन्हें विदेश खिलाड़ी ने था लटकाया

चहल साल 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे। इस दौरान चहल को फ्रेंचाइजी की तरफ से बहुत अधिक मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था।

c, IPL, IPL 2022, Sports, cricket, Mumbai Indians, cricket, sports, Rajasthan Royals - India TV Hindi Image Source : TWITTER/RAJASTHAN ROYALS Yuzvendra Chahal

Highlights

  • चहल साल 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे
  • इस दौरान चहल को फ्रेंचाइजी की तरफ से बहुत अधिक मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था

स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के द्वारा जारी किए गए वीडियो में एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसे सुनकर सभी हैरान है। इस वीडियो में चहल के साथ रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर भी है। वीडियो में चहल मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी के बारे में बता रहें जिसने उन्हें शराब के नशे में होटल के 15वें मंजिल से नीचे लटका दिया था।

इस वीडियो में अश्विन से बात करते हुए चहल ने कहा, ''मैंने इस घटना के बारे में कभी किसी को नहीं बताई है, लेकिन अब लोग इसके बारे में जान लेंगे। यह आईपीएल 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। हमारा एक मैच बैंगलोर में था। मैच के बाद एक पार्टी थी, तो वहां एक विदेशी खिलाड़ी था, जो शराब के नशे में धुत था, मैं उसका नाम नहीं लूंगा। वह बहुत ज्यादा नशे में था। वह काफी देर से मुझे घूर रहा था, फिर उसने मुझे अपने पास बुलाया।''

यह भी पढ़ें- IPL 2022: इस मामले में सबसे आगे है हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस, जीत की हैट्रिक पर है नजर

दरअसल चहल साल 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे। इस दौरान चहल को फ्रेंचाइजी की तरफ से बहुत अधिक मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था।

उन्होंने कहा, ''शराब के नशे में वह विदेशी खिलाड़ी मुझे बाहर ले गया और मुझे 15 वीं मंजिल की बालकनी से मुझे टांग दिया। इस दौरान मेरे दोनों हाथ उसके गले में लिपटे हुए थे। मेरी पकड़ थोड़ी सी भी ढीली पड़ जाती तो मैं 15वीं मंजिल पर था और कुछ भी हो सकता था।''

यह भी पढ़ें- PBKS vs GT : ब्रेबोर्न स्टेडियम में कैसी होगी पिच, किसे होगा फायदा, जानिए यहां

चहल ने कहा, ''वहां काफी सारे लोग थे, जिन्होंने इस वाकये को देख लिया। वो फौरन आए और हालात को किसी तरह संभाल लिया। मैं बेहोश हो गया था, फिर मुझे लोगों ने पानी पिलाया। उस दिन मुझे समझ में आया कि बाहर जाते वक्त हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए। तो यह एक ऐसी घटना थी, जिससे मुझे लगता है कि मेरी जान जाते-जाते बची थी। 15वीं मंजिल पर जरा सी भी चूक होती तो नीचे गिर सकता था।''

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन में वे राजस्थान के लिए तीन मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं।