A
Hindi News खेल अन्य खेल कोविड-19 की वजह से एएफआई ने टाले चुनाव, अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया

कोविड-19 की वजह से एएफआई ने टाले चुनाव, अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया

शनिवार की बैठक में आगामी तारीख के बारे में नहीं बताया गया लेकिन एएफआई ने कहा कि जब शारीरिक रूप से बैठक में भाग लेना संभव होगा, तभी चुनाव होंगे।

AFI postponed elections due to Covid-19, extension of tenure of officers- India TV Hindi Image Source : TWITTER : @AFIINDIA AFI postponed elections due to Covid-19, extension of tenure of officers
नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने शनिवार को अपने चुनाव स्थगित करके आम सभा की विशेष आनलाइन बैठक में पदाधिकारियों का कार्यकाल बढा दिया। निवर्तमान अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला को अप्रैल 2016 में दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया था। एएफआई के चुनाव पिछले महीने होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। 
 
शनिवार की बैठक में आगामी तारीख के बारे में नहीं बताया गया लेकिन एएफआई ने कहा कि जब शारीरिक रूप से बैठक में भाग लेना संभव होगा, तभी चुनाव होंगे। 
 
 
वह अन्य सीनियर पदाधिकारियों से मशिवरे के बाद सालाना आम बैठक की तारीख पर फैसला लेंगे। एएफआई ने खेल मंत्रालय को चुनाव स्थगित करने के बारे में जानकारी दे दी है।