A
Hindi News खेल अन्य खेल वालेलेगन ने जीती एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन तो अविनाश साबले ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

वालेलेगन ने जीती एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन तो अविनाश साबले ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

युगांडा के स्टीफन किस्सा ने 21 .09 किलोमीटर की रेस 58 मिनट 56 सेकंड में पूरी की। अभी आयोजकों ने आधिकारिक टाइमिंग की घोषणा नहीं की है। 

Avinash Sable- India TV Hindi Image Source : AFI Avinash Sable

नई दिल्ली| इथियोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन ने हमवतन अंदामलाक बेलिहू को रोमांचक मुकाबले में हराकर रिकार्ड 58 मिनट 53 सेकंड के रिकार्ड समय के साथ एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीती। बेलिहू ने 2018 और 2019 में यहां खिताब जीता था। उन्हें 58 .54 के समय के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

युगांडा के स्टीफन किस्सा ने 21 .09 किलोमीटर की रेस 58 मिनट 56 सेकंड में पूरी की। अभी आयोजकों ने आधिकारिक टाइमिंग की घोषणा नहीं की है।

नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने पाए गए कोरोना पॉजिटिव

तोक्यो ओलंपिक में 3000 स्टीपलचेस के लिये क्वालीफाई कर चुके भारत के अविनाश साबले ने एक घंटा 30 सेकंड का समय निकाला । कोरोना महामारी के बीच एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन भारत में पहला वैश्विक खेल आयोजन है। 

आरसीबी में शामिल होना चाहता है इंग्लैंड फुटबॉल टीम का कप्तान, कोहली ने दिया मजेदार जवाब