A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सीईओ ने तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों को दिलाया भरोसा

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सीईओ ने तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों को दिलाया भरोसा

टीले ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए उड़ान के विवरणों को अंतिम रूप देने में अपरिहार्य कारणों से देरी हुई है। इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है।’’   

Australian Open CEO reassures players about preparations- India TV Hindi Image Source : AP Australian Open CEO reassures players about preparations

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रेग टेली ने विलंब से हो रहे इस टेनिस ग्रैंडस्लैम के आठ फरवरी से शुरू होने का आश्वासन देते हुए खिलाड़ियों से यहां पहुंचने और पृथकवास योजना को लेकर धैर्य रखने को को कहा। दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए 15 जनवरी से मेलबर्न आने लगेंगे और उन्हें 14 दिनों के लिए होटल में पृथकवास पर रहना होगा। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : डेविड वॉर्नर ने इस तरह जो बर्न्स को किया टीम से बाहर, वसीम जाफर ने शेयर किया Exclusive वीडियो

उन्हें हालांकि रोज सीमित समय के लिए जैव-सुरक्षित माहौल में अभ्यास करने की छूट होगी। यूरोप के कई खिलाड़ियों ने चार्टर्ड विमान को लेकर आशंका जतायी थी जिसके बाद टीले ने यह जानकारी दी। 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजक दुबई, सिंगापुर और लॉस एंजिल्स से 20 चार्टर्ड विमानों से खिलाड़ियों को मेलबर्न लेकर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : स्टीव स्मिथ पिंचरे में बंद उस शेर की तरह है जो हमला करने को तैयार है - टॉम मूडी

टीले ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए उड़ान के विवरणों को अंतिम रूप देने में अपरिहार्य कारणों से देरी हुई है। इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और इस बात से अवगत हैं कि आपके पास बहुत कम समय है।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली की तरह किसी अन्य भारतीय कप्तान का यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना मुश्किल है - रवि शास्त्री

खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले और पहुंचने के बाद पृथकवास के दौरान हर दिन कोविड-19 जांच से गुजरना होगा।

टीले ने कहा, ‘‘जब वे यहां 14 दिनों का पृथकवास पूरा कर लेंगे तब उन से कोराना वायरस के फैलने का खतरा नहीं रहेगा।’’