A
Hindi News खेल अन्य खेल बार्सिलोना को मिली राहत, ट्रेनिंग पर लौटे लियोनेल मेसी

बार्सिलोना को मिली राहत, ट्रेनिंग पर लौटे लियोनेल मेसी

चार सितंबर को हालांकि स्ट्राइकर ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह 2020-21 सीजन तक बार्सिलोना में ही रहेंगे।

Lionel Messi- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Lionel Messi

बार्सिलोना| लियोनेल मेसी स्पेन के फुटबॉल क्लब बाíसलोना के साथ ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। इससे पहले मेसी ने क्लब छोड़ने की मंशा जाहिर की थी और क्लब के साथ ट्रेनिंग नहीं कर रहे थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी ने 20 अगस्त को क्लब की ट्रेनिंग से पहले पीसीआर टेस्ट भी नहीं कराया था और क्लब के नए कोच रोनाल्ड कोएमैन के साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी।

चार सितंबर को हालांकि स्ट्राइकर ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह 2020-21 सीजन तक बार्सिलोना में ही रहेंगे। मेसी का यह बयान तब आया था जब बार्सिलोना ने साफ कह दिया था कि मेसी को जाने से पहले रिलीज क्लॉज के मुताबिक 70 करोड़ यूरो देने होंगे जबकि मेसी का कहना था कि उनके करार में जो क्लॉज है वो उन्हें बिनी किसी रकम अदाएगी के जाने की इजाजत देता है।

ये भी पढ़े : US Open 2020 : थीम और मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

वीडियो में मेसी ने कहा था कि वह खुश नहीं है लेकिन वह अपने करार का आखिरी साल क्लब में निकालेंगे क्योंकि वह क्लब के खिलाफ कोर्ट में नहीं जाना चाहते।