A
Hindi News खेल अन्य खेल बार्सिलोना टीम के अनिवार्य कोरोना वायरस जांच के लिए नहीं पहुंचे लियोनेल मेस्सी

बार्सिलोना टीम के अनिवार्य कोरोना वायरस जांच के लिए नहीं पहुंचे लियोनेल मेस्सी

लियोनल मेस्सी ने रविवार को पूरी टीम के लिये अनिवार्य कोरोना वायरस जांच के लिये नहीं पहुंचकर बार्सिलोना के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का एक और संकेत दिया।

Barcelona team does not reach Lionel Messi for mandatory corona virus investigation- India TV Hindi Image Source : PTI Barcelona team does not reach Lionel Messi for mandatory corona virus investigation

मैड्रिड। लियोनल मेस्सी ने रविवार को पूरी टीम के लिये अनिवार्य कोरोना वायरस जांच के लिये नहीं पहुंचकर बार्सिलोना के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का एक और संकेत दिया। बार्सिलोना ने कहा कि मेस्सी एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में परीक्षण नहीं हुआ। 

आगामी सत्र के शुरू होने से पहले टीम सोमवार से ट्रेनिंग बहाल करने को तैयार है। क्लब ने मेस्सी को जल्दी छोड़ने के लिये बातचीत नहीं करने के अपने पक्ष को फिर दोहराया और कहा कि अगर क्लब अगले सत्र से आगे उनका अनुबंध बढ़ाना चाहता है ताो अध्यक्ष जोसेप बार्टोम्यू ही खिलाड़ी के साथ बातचीत करेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - टॉप्स योजना के तहत आने वाले निशानेबाजों को दो सितंबर से अभ्यास की मंजूरी: साइ

मेस्सी ने पिछले हफ्ते क्लब छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन बार्सिलोना उन्हें जून 2021 में खत्म होने वाले अनुबंध के समय तक टीम में रखना चाहता है। 

क्लब ने यह भी कहा कि वह किसी अन्य टीम से संभावित ट्रांसफर की बातचीत भी नहीं कर रहा है। मेस्सी ने मंगलवार को क्लब को बुरोफैक्स (टेलीग्राम की तरह प्रमाणित दस्तावेज) भेजकर क्लब छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। 

ये भी पढ़ें - 'पिछली रात मैं अपने सर्टिफिकेट को गले लगा कर सोया था' अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद बोले मनीष कौशिक

उन्होंने अनुबंध की उपधारा का हवाला दिया जो उन्हें फ्री में सत्र के अंत तक क्लब को छोड़ने की अनुमति देता है लेकिन क्लब का दावा है कि यह पहले ही खत्म हो चुका है।