A
Hindi News खेल अन्य खेल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए अर्जुन पुरस्कार विजेता सात्विक साइराज

कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए अर्जुन पुरस्कार विजेता सात्विक साइराज

20 वर्षीय पुरूष युगल खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार शनिवार को आनलाइन समारोह में दिये जायेंगे।  

Covid-19 positive Arjuna Award winner Satwiksairaj Rankireddy- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Covid-19 positive Arjuna Award winner Satwiksairaj Rankireddy

नई दिल्ली। इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने गए बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और एक सप्ताह से घर में पृथकवास में हैं। 

20 वर्षीय पुरूष युगल खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार शनिवार को आनलाइन समारोह में दिये जायेंगे।

ये भी पढ़ें - कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हुआ इंडिया ओपन और सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट

सात्विक ने अमलापुरम में अपने घर से पीटीआई से कहा,‘‘कुछ दिन पहले ही मैने जांच कराई और मैं पॉजिटिव निकला। मैं पांच दिन से पृथकवास पर हूं। मेरा आरटी पीसीआर भी पॉजिटिव रहा है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं दवा ले रहा हूं। कोई लक्षण नहीं है। मेरे माता पिता और दोस्तों में कोई पॉजिटिव नहीं है।’’ वह तीन दिन बाद फिर टेस्ट करायेंगे।