A
Hindi News खेल अन्य खेल परिवार और पुलेला गोपीचंद के साथ विवाद की खबरों को खारिज करते हुए पीवी सिंधु ने दिया ये बयान

परिवार और पुलेला गोपीचंद के साथ विवाद की खबरों को खारिज करते हुए पीवी सिंधु ने दिया ये बयान

सिंधु ने ट्वीट करते हुए लिखा "मैं कुछ दिन पहले लंदन पहुंची हूं ताकि मैं अपने न्यूट्रिशन और रिकवरी पर काम कर सकूं।

Did PV Sindhu go to London due to Rift With Family? Gave myself this answer now- India TV Hindi Image Source : TWITTER Did PV Sindhu go to London due to Rift With Family? Gave myself this answer now

पिछले दिनों विश्व चैंपियन पीवी सिंधु अचानक राष्ट्रीय शिविर छोड़कर लंदन पहुंच गई थी। सिंधु का यह फैसला काफी चौंकाने वाला था। इसके बाद खबरे आने लगी कि वह परिवार में विवाद के कारण लंदन गई है, लेकिन अब पीवी सिंधु ने इस सभी रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए यह बताया है कि वह लंदन पारिवारिक टेंशन की वजह से नहीं बल्कि अपने न्यूट्रिशन और रिकवरी पर काम करने वहां पहुंची है।

इन रिपोर्ट को खारिज करते हुए सिंधु ने अपने ट्विटर हेडल पर मैसेज पोस्ट की है। इस मैसेज के साथ उन्होंने लिखा "मैं कुछ दिन पहले लंदन पहुंची हूं ताकि मैं अपने न्यूट्रिशन और रिकवरी पर काम कर सकूं। मेरे यहां आने के बारे में माता-पिता को भी पता है और इसमें फैमिली टेंशन जैसी कोई बात नहीं है।"

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के बेन लिस्टर बने पहले कोविड-19 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी

वहीं सिधु के पिता ने हाल ही में कहा है कि उनकी बेटी लंदन इसलिए गई है क्योंकि राष्ट्रीय शिविर में उपयुक्त अभ्यास नहीं हो रहा था। 

उन्होंने परिवार में विवाद के कारण इस बैडमिंटन खिलाड़ी के भारत से जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘वह पिछले 10 दिन से लंदन में है। हम दो महीने तक उसके साथ नहीं रह सकते इसलिए वह अकेली गई है।’’ 

कोविड-19 महामारी के कारण बीडब्ल्यूएफ को विश्व टूर फाइनल्स (27-31 जनवरी) और दो एशिया ओपन (2-17 जनवरी और 19-24 जनवरी) को अगले साल जनवरी में बैंकॉक स्थानांतरित कराने को बाध्य होना पड़ा। रमन्ना ने कहा कि यह स्टार खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविर में अपनी ट्रेनिंग से खुश नहीं थी।

ये भी पढ़ें - KXIP vs DC : 62 रन बनाते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे शिखर धवन!

उन्होंने कहा,‘‘यहां वह उचित अभ्यास नहीं कर पा रही थी। एशियाई खेल 2018 के बाद गोपी (मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद) ने उसकी ट्रेनिंग में रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने उसके साथ ट्रेनिंग के लिए उपयुक्त अभ्यास जोड़ीदार मुहैया नहीं कराया।’’ 

रमन्ना ने दावा किया,‘‘वह स्तरीय अभ्यास नहीं कर पा रही थी और अपने साथ हो रहे व्यवहार से तंग आ चुकी थी।’’ 

संपर्क करने पर गोपीचंद ने पुष्टि की कि सिंधू ने लंदन जाने के बारे में उन्हें सूचित किया था लेकिन उन्होंने रमन्ना की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। 

गोपीचंद ने कहा,‘‘हमारे पास यही सूचना है कि वह गेटोरेड ट्रेनिंग अकादमी गई है। वहां उनका ट्रेनिंग संस्थान है। मुझे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘उसके पिता क्या कह रहे हैं इस पर मैं प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता, अगर सिंधू कुछ कहती है तो मैं प्रतिक्रिया दूंगा।’’

(भाषा इनपुट के साथ)