A
Hindi News खेल अन्य खेल उत्कृष्टता केंद्रों की सुविधायें तीन सितारा होटलों समान होगी : साइ

उत्कृष्टता केंद्रों की सुविधायें तीन सितारा होटलों समान होगी : साइ

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) की सुविधायें जल्द ही तीन सितारा होटलों के समान होंगी।

<p>उत्कृष्टता केंद्रों...- India TV Hindi Image Source : KIREN RIJIJU उत्कृष्टता केंद्रों की सुविधायें तीन सितारा होटलों समान होगी : साइ

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) की सुविधायें जल्द ही तीन सितारा होटलों के समान होंगी क्योंकि उसने बुनियादी ढांचे के विकास और उन्नयन के लिये 100 करोड़ रूपये की परियोजना को मंजूरी दी है। यह फैसला साइ की 54वीं संचालन संस्था बैठक के दौरान लिया गया जो खेल मंत्री किरेन रीजीजू की अध्यक्षता में बुधवार को हुई थी।

साइ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘संचालन संस्था ने देश भर में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में बुनियादी ढांचों के निर्माण, विकास और उन्नयन के लिये (करीब) 100 करोड़ रूपये की राशि की परियोजना को मंजूरी दी है।’’ उसने कहा, ‘‘इस परियोजना में बेंगलुरू में और दिल्ली के आईजी स्टेडियम में हॉस्टल के निर्माण के साथ खेलने के मैदान और विभिन्न मौजूदा सुविधाओं में उन्नयन शामिल है।’’

कोहली और रहाणे की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा

साइ ने कहा, ‘‘आवासीय सुविधाओं में उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये साइ के विभिन्न केंद्रों में होस्टल के प्रबंधन, मेस और रसोई की सुविधाओं को आउटसोर्स करने का फैसला किया गया ताकि इनकी सुविधायें तीन सितारा हॉस्टल के बराबर हों। ’’ भाषा नमिता पंत पंत 2801 1731 दिल्ली नननन