A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेटीना दौरे के लिए रवाना

भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेटीना दौरे के लिए रवाना

भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को अर्जेटीना के लिए रावना हो गई है। इस दौर पर वह 17 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आठ मैच खेलेगी। 

<p>भारतीय महिला हॉकी...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेटीना दौरे के लिए रवाना

नई दिल्ली| भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को अर्जेटीना के लिए रावना हो गई है। इस दौर पर वह 17 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आठ मैच खेलेगी। भारतीय टीम अर्जेटीना (जूनियर महिला) के साथ 17 और 19 जनवरी को दो मैच खेलेगी। इसके बाद अर्जेंटीना बी टीम के साथ 22 और 24 जनवरी को दो मैच खेलेगी। फिर अर्जेटीना के साथ 26, 28, 30, 31 को चार मैच खेलेगी।

Ind vs Aus : सिडनी टेस्ट में अगर एक छक्का जड़ते हैं रोहित शर्मा तो बना देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह टीम का तकरीबन एक साल बाद पहला दौरा होगा। भारत ने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। टीम की कप्तान रानी ने कहा, "एक बार फिर दौरे पर जाना शानदार है। बीते कुछ महीनों में हमने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और अब समय आ गया है कि हम अपनी स्किल्स को अंतर्राष्ट्रीय मैच में दिखाएं। चूंकि हम बायो बबल में होंगे इसलिए इस बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना काफी अलग होगा। टीम हालांकि मैदान पर दोबारा लौटकर काफी खुश है।"

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्यों फ्लॉप हो रहे हैं मयंक अग्रवाल, गावस्कर ने बताया कारण

हॉकी इंडिया और मेजबान संघ ने अर्जेटीना में बायोबबल बनाई है जिसमें दोनों टीमें रहेंगी। भारतीय टीम के होटल में उसके लिए अलग कमरे, हॉल, टीम के लिए अलग खाने, टीम बैठक के लिए अलग व्यवास्था की गई है। राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होने से 72 घंटे पहले पूरी टीम का कोविड-19 टेस्ट किया गया।

एचआई ने बयान में कहा, "अर्जेटीना में पहुंच कर क्वारंटीन रहने की कोई जरूरत नहीं है। टीम सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन करेगी।"