A
Hindi News खेल अन्य खेल आईओसी स्वास्थ्य सलाहकार ने दिया भरोसा, ओलंपिक खेल गांव अब भी है सुरक्षित

आईओसी स्वास्थ्य सलाहकार ने दिया भरोसा, ओलंपिक खेल गांव अब भी है सुरक्षित

आईओसी सलाहकार विशेषज्ञ पैनल के स्वत्रंत चैयरमैन ब्रायन मैक्लोसकी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से संक्रमण फैला है। 

Tokyo olympic, sports, Covid- India TV Hindi Image Source : GETTY Tokyo olympic

टोक्यो ओलंपिक खेलों में अबतक चार एथलीट सहित कुल 58 कोरोना के मामले सामने आए हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अभी भी खेल गांव को सुरक्षित मान रहा है। अमेरिका की रिजर्व महिला जिमनास्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई जो चीबा प्रायद्वीप के इनजाई शहर में प्री ट्रेनिग कर रही थीं।

उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के दो फुटबॉलर और चेक बीच वालीबॉल टीम के एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

यह भी पढ़ें- IND v SL, 2nd ODI : श्रीलंका पर दबदबा बरकरार रखकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

हालांकि, आईओसी के स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा कि खेल गांव अभी भी सुरक्षित है।

आईओसी सलाहकार विशेषज्ञ पैनल के स्वत्रंत चैयरमैन ब्रायन मैक्लोसकी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से संक्रमण फैला है। हालांकि, उन्होंने कहा कि सभी उपाय किए जा रहे हैं, जिससे अन्य लोगों को खतरा नहीं रहे।

आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने सोमवार को बैठक के दौरान एहियात बरतने को लेकर चर्चा की और इंतजाम पर संतुष्टि जाहिर की।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच में विकेटकीपर की भूमिका में होंगे केएल राहुल

टोक्यो में बने खेल गांव में 6700 एथलीट्स और अधिकारियों के रहने के लिए आवास बनाए गए हैं।

मैकक्लोसकी ने कहा, "हम वर्तमान में मामलों को देखते हैं, प्रस्थान से पहले परीक्षण किया गया है, और वे नहीं आ रहे हैं। हम लोगों को हवाईअड्डे पर देखते हैं और वे वहां फिल्टर किए जा सकते हैं और जब वे (ओलंपिक) गांव पहुंच रहे हैं तो वे फिल्टर हो सकते हैं।"

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से होना है।